Ladki Bahin Yojana Big Update: लाडली बहनों को झटका… नहीं मिलेंगे 2100 रुपये? महायुति सरकार के मंत्री ने कह दी बड़ी बात

Ladki Bahin Yojana Big Update: लाडली बहनों को झटका... नहीं मिलेंगे 2100 रुपये? महायुति सरकार के मंत्री ने कह दी बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 02:30 PM IST

Ladki Bahin Yojana Big Update: अगर आप भी महाराष्ट्र की रहने वाले हैं और आपके परिवार की किसी महिला को  लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा हैं तो ये खबर बेहद अहम साबित होगी। बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है। चुनाव से पहले यह वादा करते हुए कहा गया कि यदि महायुती की सरकार वापस लौटकर आती है तो 1500 से उनकी रकम बढ़कार 2100 रुपये कर दी जाएगी, लेकिन अब इन वादों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

Read More: Mahakumbh 2025: हाथी-घोड़े पर सवार होकर नागा साधुओं ने निकाली पेशवाई, अलौकिक श्रृंगार के साथ किया अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शनी 

राज्य के कोष पर पड़ रहा भार

दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि, लाडकी बहिन योजना से राज्य के कोष पर भार पड़ रहा है और इसके कारण कृषि ऋण माफी योजना प्रभावित हो रही है। लाडकी बहिन योजना से राज्य पर सालाना लगभग 46,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आने का अनुमान है। मंत्री कोकाटे के इस बयान के बाद लाभार्थी महिलाओं के मन कई तरह की दुविधा उत्पन्न होने लगी है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए की गई थी, लेकिन अब इस योजना की सफलता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई महिलाएं और सामाजिक संगठनों ने सरकार से अपील की है कि वे इस योजना को लेकर कोई ठोस कदम न उठाएं और महिलाओं के हित में इसका लाभ जारी रखें।

Read More: FIR Against Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी की बढ़ी मुश्किलें.. भाभी ने एक्ट्रेस सहित सास और पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर, लगाए गंभीर आरोप 

जुलाई महीने से शुरू है यह योजना

बता दें कि, महायुति सरकार ने जून 2024 में योजना का ऐलान किया था। इसके तहत 2.5 लाख रुपये साल से कम आय वाले परिवार की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया गया था। साथ ही सत्ता में आने पर रकम बढ़ाकर 2100 रुपये करने की बात कही गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp