Korba-Ambikapur Rail Line Project gets approval

Korba-Ambikapur Rail Line Project: जल्द दौड़ेगी कोरबा-अम्बिकापुर की बीच ट्रेन.. रेल मंत्रालय ने दे दी इस बात की मंजूरी, जानें क्या होगा फायदा

Korba-Ambikapur Rail Line Project gets approval जल्द दौड़ेगी कोरबा-अम्बिकापुर की बीच ट्रेन.. रेल मंत्रालय ने दे दी इस बात की मंजूरी

Edited By :   Modified Date:  August 16, 2024 / 08:26 PM IST, Published Date : August 16, 2024/8:11 pm IST

Korba-Ambikapur Rail Line Project gets approval: रायपुर। कोरबा से अंबिकापुर और गढ़चिरौली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वे को रेल मंत्रालय से मंजूरी दे दी है। इसके तहत कोरबा से अम्बिकापुर (180 कि.मी.) एवं गढ़चिरोली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) (490 कि.मी.) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने 16.75 करोड़ रुपये की मंजूर की गई है।

Read More: Unique Business Ideas: बंद कमरे में इस चीज की खेती कर आप भी बन जाएंगे मालामाल, होगी लाखों की कमाई

बेहतर होगी कनेक्टविटी

कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ने तथा गढ़चिरौली से बचेली (व्हाया बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं ओडिशा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ भी बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं ।

सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहन

Korba-Ambikapur Rail Line Project gets approval: कोरबा से अंबिकापुर रेल लाइन को मंजूरी मिलने से छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में स्थित दो प्रमुख शहरों ऊर्जा नगरी कोरबा एवं अम्बिकापुर शहर के साथ ही साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी बनाएगी, जिससे यात्री यातायात व माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। गढ़चिरौली से बचेली (व्हाया – बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सूदूर क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी, जिससे इन क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहन के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Read Also: Banned Star Cricketer: इस स्टार क्रिकेटर पर लगा अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबन्ध.. टेस्ट, टी-20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट से सस्पेंड, मचा हड़कंप.. जानें वजह

जल्द काम की शुरुआत

इन दोनों परियोजनाओं के फाइनल सर्वे की मंजूरी का मतलब है कि अब इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम जल्द ही शुरू होगा, जिसके आधार पर आगे की योजनाएं बनाई जाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp