JNVST 2024 class 6 registration last date:जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की कल 23 सितंबर को आखिरी तारीख है। इसलिए अगर आप ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप अभी ही ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन फॉर्म cbseitms.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 23 सितंबर, 2024 तक कर दिया था।
आपको बता दें कि अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जरूर भरना होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए बहुत सारी योग्यताएं हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है।
read more: Rajnandgaon News : एनीकट में डूबने से 2 लड़कों की मौत, SDRF ने बरामद किए शव
1. स्टूडेंट्स को उसी जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा जो उनके डिस्ट्रिक्ट में उपलब्ध होगा। एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निवास प्रमाण पत्र भी सबमिट करना होगा।
2. जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र का कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ी होनी आवश्यक है और इसके साथ छात्र का कक्षा 3,4 और 5 पास होना जरूरी है।
3. छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा देने का केवल एक ही मौका मिलेगा।
4. जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। बाकी की बची 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
5. ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने के लिए छात्र का उसके ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट के किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3,4 और 5 पास करना आवश्यक है।
6. जिन भी छात्रों ने कक्षा 3,4 और 5 की पढ़ाई किसी शहरी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी की है, उन्हें शहरी क्षेत्र का ही माना जाएगा।
– नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
– Click here for Class VI Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
– आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– सब्मिट पर क्लिक करें।
– ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी।
– फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की डिटेल्स। ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट विद्यार्थी की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो।
आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के आधार पर किया जाएगा।
read more: Bhopal: Outsource कर्मचारियों ने इन मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ फिर बोला हल्ला |
आपको बता दें कि चयन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन दो फेज में कराया जाएगा। पहले फेज की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। दूसरी फेज की परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगी।
पहले फेज में जिन स्थानों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II और सांबा को छोड़कर) मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिलों में, हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों में, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह और कारगिल जिले शामिल हैं।
परीक्षा का दूसरा फेज आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग जिलों को छोड़कर) बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों को छोड़कर) जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू-I, जम्मू-II और सांबा के लिए) झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर) केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा।
सिलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट के लिए कैंडिडेट को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। दोनों फेज में परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है। एंट्रेंस परीक्षा प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे और ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 100 होगा। कैंडिडेट ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट ग्रीष्मकालीन जेएनवी (फेज 2 परीक्षा) के लिए मार्च, 2025 में और शीतकालीन जेएनवी के लिए मई, 2025 में जारी होने की संभावना है (फेज 1 परीक्षा)।