Post Office Scheme: मिलेगा बढ़िया ब्‍याज और पैसा भी रहेगा सुरक्षित, इन स्कीमों में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी

Increase in interest rates of post office schemes in the new year छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2022 / 05:20 PM IST,
    Updated On - December 31, 2022 / 05:20 PM IST

Increase in interest rates of post office schemes: हमारी केंद्र सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो सरकारी योजनाओं में निवेश करते है। जैसे किसान विकास पत्र नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और पोस्ट की धर्म डिपॉजिट पर निवेश करता है।

Read more: सामने आई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग डेट, यहां होगी ग्रैंड वेडिंग 

छोटी योजनाओं में जीव निवेश करता है उनको आप पहले के बजाय अब 8% का ब्याज दर मिलेगा। 2022 में सरकार की ओर से सितंबर के बाद अब दिसंबर में दूसरी बार तिमाही के ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इससे पहले सरकार ने 2019 में ब्याज दरों में इजाफा किया था।

छोटी योजनाओं पर जनवरी-मार्च 2023 कि नई ब्याज दरें

1 साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.6%
2 साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.8%
3 साल के टर्म डिपॉजिट पर 6.8%
5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.8%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.0%
सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट पर 8.0%

Read more: Rishabh Pant Car Accident: नींद की झपकी थी या कुछ और? ऋषभ पंत ने खुद बताई अपने एक्सीडेंट की ये वजह 

इन छोटी बचत योजनाओं में नहीं बढ़ी ब्याज दरें

पब्लिक प्रोवाइड फंड
सुकन्या समृद्धि योजना

Increase in interest rates of post office schemes: हम आपको बता रहे हैं जो छोटी बचत थी और जिन की ब्याज दरें नहीं बढी। पब्लिक प्रोवाइड फंड सुकन्या समृद्धि योजना इन दोनों योजनाओं का ब्याज दर वही है जो कि पहले था इनकी ब्याज दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें