Incentive amount to government employees on Rakshabandhan : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने परिवहन विभाग से जुड़ कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं। यूपी की योगी सरकार ने एक तरफ जहां महिलाओं और बहनों की सुविधाओं को देखते हुए उनके लिए बसों में यात्रा को मुफ्त कर दिया हैं तो वही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन के कर्मचारियों को दूरी और ड्यूटी के प्रोत्साहन राशि दिए जाने का निर्णय लिया है।
दरअसल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ की सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि रक्षाबंधन पर्व पर जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए। साथ ही बसों में 60 फीसदी से अधिक यात्री होने पर अतिरिक्त सेवाएं संचालित कराई जाएं। इस दौरान सभी अनुबंधित बसें चलाई जाती रहे और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगाई जाए। परिवहन मंत्री ने चेकिंग दलों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्राइवर और कंडक्टरों की जांच कराई जाए जिससे कि सुरक्षित आवागमन हो सके। वहीं स्टॉपेज के अलावा अगर बीच रास्ते में भी यात्री बैठना चाहे तो उनको बैठाया जाए।
1.इस दौरान अतिरिक्त सेवा करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर के मुताबिक ऐसे ड्राइवर और कंडक्टर जो 6 दिनों में 1800 किलोमीटर का सफर तय किए होंगे उन्हें ₹1200 प्रोत्साहन राशि मिलेगा।
2.वहीं 1800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वालों को 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
Incentive amount to government employees on Rakshabandhan
3.इस दौरान डिपो या क्षत्रीय कार्यशाला पर तैनात तकनीकी कर्मचारियों को प्रत्येक दिन उपस्थित होने पर एक मुश्त ₹500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं स्टेशन पर तैनात कार्मिकों या पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन राशि के उद्देश्य से ₹5000 प्रति स्टेशन दिया जाएगा।