किसानों के लिए खुशखबरी, इफको खरीदने जा रहा 2500 ‘इफको किसान ड्रोन’, फसलों को मिलेगा ये फायदा

IFFCO kisan drone नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए इफको खरीदेगा 2500 'इफको किसान ड्रोन', फसल पर आसानी से होगा स्प्रे

  •  
  • Publish Date - July 4, 2023 / 11:19 AM IST,
    Updated On - July 4, 2023 / 11:28 AM IST

IFFCO kisan drone: इफको ने प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर अपने क्रांतिकारी उत्पादों नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए स्प्रे समाधान के रूप में 2500 ड्रोन “इफको किसान ड्रोन” खरीदने के लिए एक व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।

IFFCO kisan drone: इस अभियान के तहत पांच हजार ग्रामीण उद्यमियों का विकास होगा। जिनकी पहचान इफको द्वारा ड्रोन छिड़काव के लिए प्रशिक्षित करने के लिए की गई है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान और सतत कृषि और समग्र सहकारी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन आज, इतने साल के हुए बाबा, जानें आज क्या रहेगा खास

ये भी पढ़ें- सावन मास के पहले दिन ‘शिव’राज देने जा रहे बड़ा तोहफा, संविदाकर्मियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें