PM Kisan Yojana 18th Installment : अगर आपके खाते में भी नहीं आई पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त, तो घबराएं नहीं, बस कर ले ये काम

PM Kisan Yojana 18th Installment : अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आए हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 03:38 PM IST

नई दिल्ली : PM Kisan Yojana 18th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों किसानों के लिए 5 अक्टूबर का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त 5 अक्टूबर यानी आज जारी कर दी गई। कई किसानों के खातों में 18वीं क़िस्त की राशि पहुंच भी गई है। वहीं अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आए हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको बताएंगे की अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आपको क्या करना है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, सीएम साय बोले- आज सार्थक हो रहा ‘जय जवान-जय किसान’

ये है पीएम किसान का पैसा न आने की वजह

PM Kisan Yojana 18th Installment : बता दें कि, अगर आपने भी अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगर आपने अपने बैंक अकाउंट की KYC नहीं कराई है तो आपके खाते में पीएम सम्मान निधि के पैसा नहीं आएंगे। बैंक अकाउंट KYC और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने पर अगली किस्त आपके खाते में जरूर आएगी। इसके साथ ही किस्त न आने पर आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जानकारी के लिए ऐसे करें संपर्क

पीएम किसान से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप आधिकारिक ईमेल आईडी pm kisan -ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : Amethi Family Murder Case: सीएम योगी ने की अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, दिया हर संभव सहायता का आश्वासन 

ये है eKYC करने का आसान तरीका

  • PM Kisan Yojana 18th Installment :सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब आपको eKYC पेज पर जाकर अपना 12 अंक का आधार नंबर डालना होगा।
  • आधार नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • नंबर दर्ज करने का बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि आपकी eKYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet Ke Faisle: रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का होगा विस्तार, मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले 

इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक

  • PM Kisan Yojana 18th Installment : सबसे पहले किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Know Your Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा।
  • यहां आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा।
  • OTP दर्ज करते ही आपका स्टेटस दिख जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp