Home » Sarkari Yojana » Your old Aadhaar card will become useless after June 4! Know what will be the loss if you do not update it.
UID Aadhar Update: 14 जून के बाद बेकार हो जाएगा आपका पुराना आधार कार्ड!.. जानें अपडेट नहीं कराने पर क्या होगा नुकसान..
इस पूरे दावे पर आधार बनाने वाली संस्था UIDAI की तरफ से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा हैं- 14 जून केवल आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी डेट है।
Publish Date - May 23, 2024 / 10:23 AM IST,
Updated On - May 23, 2024 / 10:23 AM IST
How to update Aadhar card online for free: सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि जो आधार कार्ड 10 साल से अपडेट नहीं किए गए हैं, वो 14 जून के बाद रद्द हो जाएंगे। ऐसे में इस खबर ने उन लोगों को चिंता में डाल दिया हैं जिन लोगों ने अबतक अपना आधार कार्ड का अपडेट नहीं कराया हैं।
How to update Aadhar card online for free: हालांकि इस पूरे दावे पर आधार बनाने वाली संस्था UIDAI की तरफ से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा हैं- 14 जून केवल आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी डेट है। इसके बाद पुराने आधार कार्ड बेकार नहीं होंगे, बल्कि इस डेट के बाद आधार फ्री में अपडेट नहीं करवा पाएंगे। ऐसे में ऑनलाइन या किसी नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करवा लें।
सबसे पहला कदम यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है.
आधार नंबर और रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर दर्ज करें. एक बार हो जाने पर, ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें.
यूजर को उनके रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी दर्ज करें और फिर ‘लॉग इन’ पर क्लिक करें.
एक नया पेज दिखाई देगा, स्क्रॉल करें और ‘एड्रेस अपडेट’ ऑप्शन को चुने.
‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ चुनें.
पूरा होने पर, यूजर को ‘यह कैसे काम करता है?’ पेज पर निर्देशित किया जाएगा.
इसके बाद, यूजर को ‘आधार अपडेट करने की प्रॉसेस’ का चयन करना होगा. यह क्रिया उन्हें एक पेज पर पुनर्निर्देशित कर देगी जहां वे वे फील्ड चुन सकते हैं जिन्हें वे बदलना चाहते हैं. चूंकि फोकस एड्रेस अपडेट करने पर है इसलिए यूजर्स को एड्रेस से जुड़े विकल्प पर क्लिक करना चाहिए.
एड्रेस ऑप्शन के भीतर, यूजर को उनका वर्तमान पता उल्लिखित मिलेगा. उन्हें नीचे ‘डिटेल्स अपडेट किए जाने पर’ सेक्शन में नया पता दर्ज करना आवश्यक है.
नया पता दर्ज करने के बाद, यूजर को आधार कार्ड पता परिवर्तन का समर्थन करने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
अगर किसी और एडिट की आवश्यकता है, तो यूजर को एक प्रीव्यू पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां वे अंतिम समायोजन कर सकते हैं.
संशोधन पूरा करने पर, यूजर को ‘अगला’ पर क्लिक करना चाहिए. फिर उन्हें एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) प्राप्त होगी, जिसे उन्हें भविष्य के संदर्भ के लिए रखना होगा.
आखिर में, आपको आवश्यक आधार कार्ड पता परिवर्तन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देने के लिए कहा जाएगा.
इन प्रॉसेस को फॉलो कर आप अपने पते को बदल सकते है.