Govt Employees Salary Hike Latest News 8th Pay Commissio Order Date: नई दिल्ली: आठवां वेतन आयोग को लागू करने के लिए लगातार मांग बढ़ती जा रही है। जानकारी के लिए बताते चलें कि हर 10 वर्ष में सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है। अगर हम मौजूदा समय की बात करें तो इस समय 7वां वेतन आयोग चल रहा है। सातवें वेतन आयोग को 2016 में लाया गया था।
देखा जाए तो अब 2026 में 10 साल पूरे हो जाएंगे। यही वजह है कि केंद्रीय कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग को लागू करने की सिफारिशें जोर-शोर से आरंभ कर दी हैं। पर अभी सरकार ने इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Read More: CG News: रिटायर्ड अधिकारी पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप, ठगों ने लूट लिए 54 लाख रुपए
Govt Employees Salary Hike Latest News 8th Pay Commissio Order Date: यही कारण है कि सरकारी कर्मचारी लगातार यह जानने की कोशिश करते रहते हैं कि कब 8वां वेतन आयोग लागू किया जाने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। इसलिए हमारा यह पोस्ट आप अंत तक पढ़कर इस बारे में सारी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
सर्वप्रथम हम आपको बता दें कि 7th पे कमीशन को साल 2016 में लाया गया था। इस प्रकार से आने वाले साल 2026 तक 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस तरह से आप सिर्फ डेढ़ साल का समय ही शेष बचा है। तो इस बात की संभावना है कि सरकार आने वाले डेढ़ वर्ष में आठवें वेतन आयोग को लागू कर दे। अब 8th पे कमीशन को लागू करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की तरफ से भी सरकार पर काफी दबाव बनाया जा रहा है।
दरअसल सरकारी कर्मचारी इस बात की सिफारिश कर रहे हैं कि जनवरी 2026 में 8th पे कमीशन को लागू किया जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो इससे सभी कर्मचारियों को काफी अधिक लाभ होगा। लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा जब सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर किसी तरह की कोई सूचना जारी करेगी।
अगर आठवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाता है तो इसके बाद देश के तकरीबन एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि 49 लाख सरकारी कर्मचारी जो इस समय कार्य कर रहे हैं और 68 लाख रिटायर्ड पेंशनर्स हैं। इस प्रकार से जब आठवाँ पे कमीशन लागू किया जाएगा तो इससे फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ेगा। तो जब फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा तो इसके बाद सभी केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों की सैलरी में भी वृद्धि होगी। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जो फिटमेंट फैक्टर होता है इसके माध्यम से कर्मचारियों का वेतन और पे मैट्रिक्स निकालने में काफी सहायता मिलती है।
Govt Employees Salary Hike Latest News 8th Pay Commissio Order Date: अगर हम इस समय यानी कि मौजूदा समय को देखें तो 7th पे कमीशन के अंतर्गत 2.57 गुना फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था। इसका प्रभाव सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर भी दिखाई दिया था और इसके कारण इनकी जो न्यूनतम सैलरी थी इसमें लगभग 14.9% तक इजाफा किया गया था। इस तरह से फिटमेंट फैक्टर में जो वृद्धि हुई थी इसके बाद बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए तक पहुंच गई थी। तो ऐसे में अगर अब 8th पे कमीशन का गठन किया जाएगा तो ऐसे में फिटमेंट फैक्टर 3.68 गुना बढ़ सकता है। यदि ऐसा हो जाता है तो तब कर्मचारियों के वेतन में 8000 हजार रुपए तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।
जब आठवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा तो इसके पश्चात कुछ चीजों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में वृद्धि होगी। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को जो भत्ता मिलता है इसमें भी इजाफा देखने को मिलेगा।
ऐसे कर्मचारी जो रिटायर हो चुके हैं और पेंशन प्राप्त करते हैं तो इन्हें भी पेंशन की राशि ज्यादा मिलेगी। यानी कुल मिलाकर जब 8th पर कमीशन लागू किया जाएगा तो इसका असर मौजूदा कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत कर्मचारियों पर भी होगा।
Govt Employees Salary Hike Latest News 8th Pay Commissio Order Date: आठवां वेतन आयोग को लागू करने को लेकर लगातार केंद्रीय कर्मचारी सवाल पूछ रहे हैं परंतु अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि कब इसे गठित किया जाएगा। हालांकि ऐसी उम्मीद थी कि 23 जुलाई 2024 यानी मंगलवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण आम बजट पेश करते समय इस बारे में चर्चा करेंगीं।
बताते चलें कि साल 2024-25 के लिए 23 जुलाई को बजट पेश किया गया है परंतु नए वेतन आयोग को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि मीडिया में ऐसी चर्चा है कि इस बारे में सरकार जल्दी अपना कोई फैसला लेकर घोषणा करेगी।