Government schemes for women : भुवनेश्वर: राज्य सरकारें महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्बल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की जनहितैषी योजनाएं लाती हैं। आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं का विकास करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं के माध्यम से उनके खाते में सीधे पैसे डालकर उनकी सहायता करती है। ओडिशा की सरकार ने भी एक इसी तरह की योजना चलाई है, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किया गया। इस योजना का नाम सुभद्रा योजना है, जिसकी लाभार्थी केवल महिलाएं ही हैं। ओड़िशा में भगवान जगन्नाथ की बहन देवी सुभद्रा के नाम पर इस योजना का नाम रखा गया है। इस योजना के जरिए 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाएगा।
दो किश्तों में 10 हजार रुपये
Government schemes for women : इस योजना के तहत महिलाओं को साल में दो किस्तों में पैसा मिलेगा। इनमें पहली किश्त रक्षाबंधन और दूसरी किश्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी। इसके जरिए 10,000 रुपये दो किश्तों अर्थात पांच-पांच हजार रुपये के रूप में मिलेंगे। फिलहाल इस योजना को साल 2028-29 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
Government schemes for women : इस योजना का लाभ केवल ओडिशा की निवासी महिलाओं को मिलेगा. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही कुछ आर्थिक शर्तें भी हैं। मसलन, जो महिलाएं किसी दूसरी योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही हैं और उन्हें 1,500 रुपये से अधिक हर महीने मिल रहे हैं, तो इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगी। इसके अलावा ऐसी महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Government schemes for women : सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स अदा करने वाली महिलाएं भी इस योजना से बाहर रहेंगी. यह वित्तीय सहायता सीधे प्रत्येक लाभार्थी महिला के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे खातों की ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। महिलाओं को एक सुभद्रा डेबिट कार्ड भी मिलेगा। इस कार्ड से जो महिलाएं अपने क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेन-देन करेंगी, उन्हें अतिरिक्त 500 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा।
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल्स
निवास प्रमाण पत्र
इनकम सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो
ई-केवाईसी दस्तावेज
समाज कल्याण योजना से जुड़े दस्तावेज
इस योजना के लिए अभी कोई आखिरी डेट नहीं है, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकें.
Government schemes for women
सुभद्रा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और डिजिटल है.
सुभद्रा योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन में अपने व्यक्तिगत डाटा जैसे नाम, पता, उम्र, आधार नंबर और बैंक खाता विवरण भरें और आखिरी में सबमिट करें.
#Odisha Government distributed financial assistance of Rs 5,000 each to more than 20 lakh women in the 3rd phase disbursement of #SubhadraYojana, a flagship scheme aimed at empowering women during a special event in Sundargarh today.
Fulfilling a key promise of our Govt, the… pic.twitter.com/dqkTL1SptB
— Upasna Mohapatra (@UpasnaMohapatra) November 24, 2024