Government Schemes For Girl: बेटियों के लिए बेहद कमाल की है सरकार की ये योजना, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी कर सकते हैं आवेदन |Government Schemes For Girl

Government Schemes For Girl: बेटियों के लिए बेहद कमाल की है सरकार की ये योजना, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी कर सकते हैं आवेदन

Government Schemes For Girl: बेटियों के लिए बेहद कमाल की है सरकार की ये योजना Kanya Sumangala Yojana। kanya sumangala yojana apply online

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 07:02 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 7:02 pm IST

Government Schemes For Girl: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश के हर वर्ग के लोगों के लिए खास तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। खासतौर पर बेटियों और महिलाओं के लिए सरकार इन दिनों एक से बढ़कर एक स्कीम ला रही हैं। सरकार का मकसद इन योजनाओं के माध्यम से इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। दरअसल, समाज में बालिकाओं का आर्थिक विकास अत्यंत आवश्यक है ताकि वे मूलभूत आवश्यकताओं के लिए किसी पर निर्भर ना रहें। ऐसे में यूपी सरकार ने अपने राज्य की बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है।

Read More : Government Scheme: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, आवेदन के लिए होनी चाहिए ये पात्रता

बेटियों को मिलते हैं 25 हजार रुपए 

इन योजना के अन्तर्गत राज्य की बच्चियों को जन्म से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने तक 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 6 अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाती है। इस धनराशि का उपयोग बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको यहां बताएंगे।

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों का सामाजिक और आर्थिक विकास है। कई ऐसे गरीब परिवार जो बच्चियों को बोझ समझ कर उन्हें जन्म के समय मार देते हैं या उनकी शिक्षा पर रोक लगा देते हैं, ऐसे परिवारों को इस योजना के माध्यम से सही मार्गदर्शन मिलेगा, ताकि वे बेटियों के प्रति अपनी इस नकारात्मक सोच को बदल सकें। इस योजना से समाज में बदलाव आएगा, लोगों के सोच बदलेंगे और इससे बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा।

Read More: Government Schemes for Women: इन सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं शुरू कर सकती हैं खुद का बिजनेस, जानें लाभ उठाने का तरीका

कितने किश्त में मिलेगी कन्या सुमंगला योजना की राशि

योजना के तहत प्रथम श्रेणी में जन्म पर यूपी सरकार गरीब परिवार को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके बाद 1 साल के पश्चात टीकाकरण पर 2000 रूपये। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए ₹18000 रुपए की राशि दी जाती है। इस तरह बच्चियों को कुल ₹25000 की राशि असमान किस्तों में प्राप्त होती है।

कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता

  • बालिका और उसके अभिभावक उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • ऐसी बालिका जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • एक परिवार में अधिकतम दो बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है, वह इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाएंगे।
  • जुड़वा होने की स्थिति में तीन बच्चियों तक योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना का आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को वैध मोबाइल नंबर के साथ एक अन्य नंबर भी उपलब्ध कराना होगा।
  • गरीब परिवार की बालिकाओं को इस योजना के तहत लाभ में दिए जाने का प्रावधान है।
  • हर धर्म या जाति या वर्ग की बालिकाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगी।
  • यदि दस्तावेज या आवेदन फार्म में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो आवेदक का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

Read more: Sarkari Yojana: खुशखबरी…. इस योजना के तहत बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोन, केवल महिलाएं ही उठा सकती हैं लाभ

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अभिभावक का आधार कार्ड़
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि

कन्या सुमंगला योजना में कैसे करें आवेदन

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए  कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ पर जाएं।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद इसमें दिए गए “नया उपयोगकर्ता-खुद को पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारी सावधानी से दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक यूजर आईडी प्राप्त होगी जिसकी मदद से वापस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद योजना का आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसे सावधानीपूर्वक विधिवत भरें।
  • आवेदन फॉर्म भर लेने के उपरांत महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद अंत में दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद कन्या सुमंगला योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers