Free Ration Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन, डबल इंजन की सरकार में स्पेशल लोगों के लिए खास सुविधा

Free Ration Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन, डबल इंजन की सरकार में स्पेशल लोगों के लिए खास सुविधा

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 04:19 PM IST

जयपुर: Free Ration Home Delivery  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए एक जुलाई 2024 से 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रितों के लिए घर-घर जाकर राशन वितरण की व्यवस्था की गई है।

Read More: Wayanad landslide Latest Update: वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 84, सरकार ने घोषित किया दो दिन का शोक

Free Ration Home Delivery  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र मावली में 110 उचित मूल्‍य दुकानें संचालित हैं। इनमें से 14 दुकानें विभिन्न कारणों से रिक्त हैं, जिनका वैकल्पिक दुकानों के माध्यम से संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इन दुकानों को शीघ्र भरने तथा प्रस्ताव प्राप्त होने आवश्यकतानुसार उचित मूल्‍य की दुकानें खोलने के लिए सदन को आश्वस्त किया।

Read More: CG News: इस चीज की डिमांड कर रही थी शादीशुदा प्रेमिका, आधी रात घर पहुंचे प्रेमी ने कर दिया काम-तमाम, बेटी का भी ये हाल 

इससे पहले विधायक पुष्कर लाल डांगी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि 7 अप्रैल, 2010 एवं 26 दिसम्बर, 2019 के विभागीय निर्देश द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्‍तर्गत चयनित 500 राशनकार्डो अथवा 2000 यूनिट पर नवीन उचित मूल्‍य दुकान खोले जाने के मापदण्‍ड निर्धारित है।

Read More: Pavel Durov Sperm Donation: ये करोड़पति शख्स है असल जिंदगी का ‘विकी डोनर’.. स्वीकारा ‘मैं 100 से ज्यादा बच्चों का जैविक पिता’.. कहा खुद पर गर्व है

उन्होंने जानकारी दी कि विधान सभा क्षेत्र मावली में 110 उचित मूल्‍य दुकानें संचालित है। जिनका ग्रामवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मावली में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित मूल्‍य की पर्याप्‍त दुकाने संचालित है।

Read More: Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने फिर बढ़ाया देश का मान, सरबजोत स‍िंह के साथ मिलकर जीता एक और मेडल

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो