Fee waiver for competitive exams in Chhattisgarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा करके प्रदेश के युवाओं को इस साल नया तोहफा दिया है। यह फैसला प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ़ी से जुड़ा है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान का फायदा सीधे तौर पर उन सभी युवाओं को मिल रहा हैं जो शैक्षणिक ररूप से परीक्षणों में शामिल होने के योग्य थे लेकिन आर्थिक, वित्तीय वजहों से हिस्सा नहीं ले पाते थे। (Fee waiver for competitive exams in Chhattisgarh) सीएम बघेल ने विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में ली जाने वाली फीस भी माफ कर दी है। यानी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किसी भी भर्ती परीक्षा में स्थानीय अभ्यर्थियों से फीस नहीं ली जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले से छात्रों में खुशी का माहौल है और प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने फिल्म टाइगर अभी जिंदा है के तर्ज पर छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘कका अभी जिंदा हे’ के नारे लगाये जा रहे है। इन दिनों प्रदेश भर में नौकरियों की बहार है। राज्य सरकार ने हजारो की संख्या में सरकारी नौकरियों के लिए भारतीय शुरू कर दी है, अब हर युवा राज्य सरकार के शुल्क माफ़ी का लाभ उठा रहा है।
बता दें कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में फीस माफी की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। इस सम्बन्ध में एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम बघेल ने तत्काल परीक्षा शुक्ल माफ करने की घोषणा कर दी। सीएम के इस फैसले से छात्र-छात्राएं बेहद खुश हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि सरकार के इस फैसले से गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। स्टूडेंट्स का मानना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए फीस माफ करने का फैसला बहुत अच्छा है। क्योंकि इससे अब प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले अपनी जेब नहीं टटोलनी पड़ेगी।
आप सभी को बताना चाहूँगा कि पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं की शुल्क माफी के बाद अब
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी अब अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा परीक्षा शुल्क माफ कर दिए जाने से अब छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए परीक्षा आयोजित होती है। (Fee waiver for competitive exams in Chhattisgarh) गौरतलब है कि इस साल 2022-23 में प्रस्तुत किये गये बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पीएससी और व्यापमं की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों की भी फीस माफ की है और अब यही फैसला विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए भी लिया गया है।