EPFO Fund Withdrawal Time Reduction Latest News: उधर क्लेम और इधर खातों में पैसा जमा.. EPFO के इस नए नियम से PF अकाउंट वालों की हर समस्या हो जाएगी ख़त्म

EPFO Fund Withdrawal Time Reduction Latest News: उधर क्लेम और इधर खातों में पैसा जमा.. EPFO के इस नए नियम से PF अकाउंट वालों की हर समस्या हो जाएगी ख़त्म

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 10:36 PM IST

EPFO Fund Withdrawal Time Reduction Latest News : नई दिल्ली: ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही में कई नियमों में बदलाव किए हैं, ताकि सब्सक्राइबर्स को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। संगठन ने चिकित्सा, शिक्षा, विवाह और कंस्ट्रक्शन के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी उठा सकते हैं। यह सुविधा कर्मचारियों को आपातकाल में आर्थिक मदद पहुंचाती है। पहले ईपीएफओ की इस सुविधा को क्लेम करने के लिए 15 से 20 दिन का वक्त लगता था, लेकिन अब ये काम तीन से चार दिन के अंदर हो जाता है। ऑटोमेटेड सिस्टम से क्लेम प्रोसेस काफी आसानी हो गई है।

CSMT Station Blast Threat : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को RDX से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

how much time epfo claim takes

EPFO Fund Withdrawal Time Reduction Latest News : इमरजेंसी में फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत 2020 में हुई थी, लेकिन तब बीमारी के लिए पैसा निकाल सकते थे। अब एजुकेशन, शादी और खरीदने के लिए भी पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं। ईपीएफ खाते से एडवांस में एक लाख रुपये तक निकासी कर सकते हैं। पहले यह लिमिट पचास हजार रुपये थी। ऑटो सेटलमेंट मोड के जरिए एडवांस फंड निकालने का काम कर सकते हैं। तीन दिन के अंदर पैसा खाते में जमा हो जाता है। इसके लिए केवीईसी, क्लेम रिक्वेस्ट और बैंक खाते की जानकारी देनी पड़ती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp