Ration Card Latest Update| 5.8 crore fake ration cards Cancelled

Ration Card Latest Update: राशन कार्डधारकों को जोरदार झटका.. सरकार ने रद्द किए 5.8 करोड़ राशन कार्ड, सूची में कहीं आपका भी नाम तो नहीं

Ration Card Latest Update: राशन कार्डधारकों को जोरदार झटका.. सरकार ने रद्द किए 5.8 करोड़ राशन कार्ड, सूची में कहीं आपका भी नाम तो नहीं

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2024 / 07:48 AM IST, Published Date : November 21, 2024/7:47 am IST

Ration Card Latest Update: नई दिल्ली। क्या आप भी राशनकार्ड धारक हैं और हर महीने सरकार की सस्‍ता या फ्री राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बताया है कि सरकार के व्यापक स्तर पर डिजिटलीकरण के प्रयास से देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में काफी बदलाव आया है और 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को रद्द किया गया है। इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए नये मानक स्थापित हुए हैं।

Read More: India-Caricom Summit Update: ‘कैरिकॉम’ से मजबूत संबंधों के लिए पीएम मोदी ने तैयार किया प्लान! शिखर सम्मेलन में इन 7 बातों पर दिया जोर 

हटाए जाएंगे 5.8 करोड़ नकली राशन कार्ड 

मंत्रालय ने बयान में कहा कि 80.6 करोड़ लाभार्थियों को सेवा प्रदान करने वाली पीडीएस प्रणाली में सुधार के तहत आधार के जरिये सत्यापन और इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने ग्राहक को जानें (ई-केवाईसी) की व्यवस्था से 5.8 करोड़ नकली राशन कार्ड हटाए जा सके हैं। बयान के अनुसार, ‘‘इन प्रयासों के परिणामस्वरूप गड़बड़ी में काफी कमी आई है और लक्षित लोगों तक पहुंच में वृद्धि हुई है।’’ मंत्रालय के अनुसार, लगभग सभी 20.4 करोड़ राशन कार्ड को डिजिटल कर दिया गया है। इनमें से 99.8 प्रतिशत आधार से जुड़े हैं और 98.7 प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान का सत्यापन बायोमेट्रिक माध्यम से किया गया है।

Read More: MP-CG Weather Update: प्रदेश में ठंड ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड.. इन इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट 

लगाए गए 5.33 लाख ई-पीओएस उपकरण 

देशभर में उचित मूल्य की दुकानों पर 5.33 लाख ई-पीओएस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) उपकरण लगाये गये हैं। इसके जरिये खाद्यान्न वितरण के दौरान आधार के जरिये सत्यापन करने के साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन का वितरण सही व्यक्ति तक हो। आज कुल खाद्यान्न में से लगभग 98 प्रतिशत खाद्यान्न के वितरण में आधार के जरिये सत्यापन का उपयोग किया जा रहा है। इससे पात्रता नहीं रखने वाले लाभार्थियों को अलग करने और कालाबाजारी के जोखिम को कम करने में मदद मिली है।

Read More: Israeli attack on Palmyra kills 36: पलमीरा पर इजराइल के हमले में 36 लोग मारे गए: सीरियाई मीडिया 

64 प्रतिशत का सत्यापन

सरकार की ई-केवाईसी पहल के जरिये पहले ही कुल पीडीएस लाभार्थियों में से 64 प्रतिशत का सत्यापन हो चुका है। शेष लाभार्थियों के लिए देशभर में राशन दुकानों पर प्रक्रिया जारी है। मंत्रालय ने आपूर्ति मामले में कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खाद्य आपूर्ति की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए रेलवे के साथ एकीकृत वाहन निगरानी प्रणाली सहित सही जगह खाद्यान्न भेजने के लिए आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली लागू की है।

Read More: Aghan Guruwar Ke Upay: अगहन माह के हर गुरुवार करें ये खास उपाय, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास, हमेशा बनी रहेगी महालक्ष्मी की कृपा 

देश में कहीं भी राशन लेने की सुविधा

Ration Card Latest Update: एक देश एक राशन कार्ड योजना से देशभर में राशन कार्ड की ‘पोर्टेबिलिटी’ संभव हुई है। इससे लाभार्थियों को अपने मौजूदा कार्ड का उपयोग करके देश में कहीं भी राशन लेने की सुविधा मिली है। मंत्रालय ने कहा, सरकार ने डिजिटलीकरण, लाभार्थियों की सही पहचान और आपूर्ति व्यवस्था में नवोन्मेष के माध्यम से खाद्य सुरक्षा पहल के लिए एक वैश्विक मानक स्थापित किया है। डिजिटल बदलाव में खरीद से लेकर वितरण तक पूरी पीडीएस व्यवस्था शामिल है। इससे प्रणाली में फर्जी कार्ड और गलत प्रविष्टियों को खत्म करते हुए वास्तविक लाभार्थियों तक वितरण सुनिश्चित किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो