Mahila Samman Yojana: सिर्फ महतारियों को नहीं बल्कि बेटियों को भी हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए.. वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान..

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 02:32 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 02:55 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अरविन्द केजरीवाल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना और छत्तीसगढ़ सरकार के महतारी वंदन योजना की तरह स्कीम लेकर आए हैं। दरअसल दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है।

Read More: Mandsaur Suicide Case: बेटा-बेटी को फांसी पर लटकाकर खुद भी कर ली ख़ुदकुशी..सुसाइड नोट में किया हैं ये बड़ा खुलासा, पुलिस भी हैरान..

इस ऐलान के साथ ही दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली का 2024-25 का अपना पहला बजट पेश करते हुए ये भी कहा कि 2013 में जब हम राजनीति में आए थे। तब लोगों का राजनीति से भरोसा उठा हुआ था।

आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी ताकि वे किताबें खरीदने जैसे छोटे-मोटे खर्चों को पूरा कर सकें।” आतिशी ने कहा, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़े भाई की भूमिका अदा करते हुए इस योजना को लाने का फैसला किया।

Read More: Rahul Gandhi on MSP: राहुल गांधी ने बताया MRP का नया मतलब.. समझा रहे थे किसानों के लिए MSP के फायदे, वायरल हो रहा Video..

76 हजार करोड़ का बजट पेश

दिल्ली सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि बजट राम राज्य पर आधारित है जो शहर के लोगों के जीवन में सुधार करना चाहता है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के हस्तक्षेप के कारण बजट का आकार 2014-15 में 30940 करोड़ रुपये से बढ़कर 76,000 करोड़ रुपये हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें