DA merged with basic pay: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बेसिक सैलरी में मर्ज होगा 53% महंगाई भत्ता!.. अगले साल लागू किया जाएगा 8वां वेतनमान?.. पढ़े लेटेस्ट अपडेट

DA merged with basic pay govt latest order and notification महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत होने पर ये माना जा रहा था कि ये अब मूल वेतन में जुड़ जाएगा और डीए की गणना अलग से की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:34 PM IST

DA merged with basic pay govt latest order and notification: नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। केंद्र ने 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दी है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में सवाल उठने आगे है कि क्या सरकार अब महंगाई भत्ते को मूल वेतन में समायोजित करेगी या फिर ऐसा फिलहला कोई कदम नहीं उठाएगी? आइये जानते हैं कि सरकार किन विषयों पर विचार कर रही है।

Akhilesh Yadav on Bahraich Encounter: ‘ये सरकार और पुलिस की नाकामी है…’, बहराइच एनकाउंटर पर सपा प्रमुख ने जमकर बोला हमला

7th Pay Commission Latest Updates and News

अक्सर माना जाता है कि भत्तों के 50 फ़ीसदी पार होने पर और खासकर महंगाई भत्ते के इस सीमा को पार करने पर वह मूल वेतन में जुड़ जाता हैं और फिर नए सिरे से महंगाई और राहत भत्ते की गणना शुरू होती है। हालांकि ऐसा नहीं है। इस पर सर्कार को खुद ही फैसला लेना। 6वें वेतनमान के लागू होने के दौरान भी महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी के पर चला गया था। तब इसका बेसिक सैलरी में विलय हो गया था। लेकिन अब इस पर सरकार क्या फैसला लेगी, देखना दिलचस्प होगा।

क्या कहा सरकार ने

DA merged with basic pay govt latest order and notification: एक मशहूर बिजनेस पोर्टल के मुताबिक़ केंद्रीय कर्मचारियों को अब 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। हालांकि, महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत होने पर ये माना जा रहा था कि ये अब मूल वेतन में जुड़ जाएगा और डीए की गणना अलग से की जाएगी। अब महंगाई भत्ता के 53 फीसदी होने के बाद ये फिर से चर्चा का विषय बन गया। इस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के कहा कि सरकार इस पर चर्चा कर रही है।

क्या होता है DA और DRA ?

डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है जबकि डीआर यानी महंगाई राहत पेंशनर्स की पेंशन में जुड़कर मिलता है। दोनों में ही साल में दो बार—जनवरी और जुलाई में रिवीजन होता है। हालांकि, सरकार कभी भी इसका ऐलान करें लेकिन ये जनवरी और जुलाई से ही लागू माने जाते हैं। इस बार की डीए और डीआर की बढ़ोतरी से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होगा।

Govt of India Stand on Kashmir: ‘कश्मीर भारत का था और भारत का ही रहेगा, कोई नहीं बदल सकता हमारा रुख’.. मोदी सरकार ने फिर भरी हुंकार

डीए कैसे तय होता है?

DA merged with basic pay govt latest order and notification महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर किया जाता है। पिछले 12 महीनों के औसत के आधार पर केंद्र सरकार डीए रिवाइज करती है, जिसका ऐलान आमतौर पर मार्च और सितंबर में किया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp