नई दिल्ली: फिलहाल दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी जारी है जबकि आने वाले महीनों में महाराष्ट्र, झारखण्ड जबकि आगे साल दिल्ली राज्य में विधानसभा के चुनाव है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर गुड न्यूज आई है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर के शुरुआत में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में दूसरी वृद्धि की घोषणा होने की उम्मीद है। (Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent) अनुमान लगाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बार DA और DR में 3 या 4 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दे सकती है। हालाँकि सूत्रों की मानें टी यह इजाफा और भी ज्यादा हो सकता है लेकिन इसकी उम्मीद कम ही हैं। DA, सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला भत्ता है, जबकि पेंशनभोगियों को DR मिलता है।
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। DA के 50% तक पहुंचने के बाद, कई अन्य भत्तों, जैसे कि मकान किराया भत्ता (HRA), में भी वृद्धि की गई है। सरकार आमतौर पर साल में दो बार DA/DR में वृद्धि करती है और मार्च और सितंबर में इसकी घोषणा करती है। हालांकि, वृद्धि को जनवरी और जुलाई से लागू किया जाता है।
नरेंद्र मोदी सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (3% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच जाएगा। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा। (Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent) हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान या टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि इस सितंबर सरकार दूसरे डीए हाइक को लेकर ऐलान कर सकती है।
डीए कर्मचारियों की सैलरी का अहम पार्ट होता है और इसमें इजाफे का सीधा असर कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी पर पड़ता है। बता दें कि महंगाई दर (Inflation Rate) को देखते हुए सरकार कर्मचारियों की डीए में बढ़ोतरी का फैसला करती है। (Central government can increase dearness allowance from 3 to 5 percent) महंगाई जितनी ज्यादा, कर्मचारियों के डीए में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद। केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है।