DA and DRA Hike in Chhattisgarh: महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी कर्मचारी गदगद.. यूनियन पदाधिकारियों ने की CM विष्णुदेव साय से भेंट, जताया आभार..

DA and DRA Hike in Chhattisgarh Latest News and Updates मंत्री ओपी चौधरी ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 08:08 PM IST

DA and DRA Hike in Chhattisgarh Latest News and Updates: रायपुर: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम साय ने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट मिल गया है।

Diwali bonus to Retired Govt Employees: रिटायर सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा दीवाली बोनस.. मिलेगा पूरे महीने का पेंशन, बैंक खातों में दीवाली से पहले आएंगे इतने रुपये

7th Pay Commission Latest News and Updates

कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गई थी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आज सीएम साय ने अपने सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दी है।

कर्मचारी संगठन ने जताया आभार

DA and DRA Hike in Chhattisgarh Latest News and Updates: वही सरकार के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इस बीच छग कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीएम विष्णुदेव साय से भेंट की और इस फैसले के लिए उनका आभार जताया।

केंद्र ने भी बढ़ाया DA और DRA

इसी तरह का फैसला केंद्र सरकार की तरफ से भी सामने आया है। दरअसल नई दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब उनका कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

VIP Security changed: सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत 9 दिगज्जों की सुरक्षा में बड़ा बदलाव, ब्लैक कैट कमांडो की जगह लेगी ये यूनिट

9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ

DA and DRA Hike in Chhattisgarh Latest News and Updates: उन्होंने ने बताया कि डीए और डीआर बढ़ोतरी एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी. इससे पहले मार्च में सरकार ने एक जनवरी, 2024 से डीए और डीआर को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। मंत्री ने कहा कि डीए बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिकों के 12 महीने के औसत पर आधारित है। उन्होंने बताया कि डीए और डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो