Ladli Behna Yojana 18th Kist: इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की बहनों को गोपाष्टमी पर बड़ा तोहफा देते हुए लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवम्बर को इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए अंतरित किया। बता दें कि, इस योजना के तहत 1250 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में ट्रांस्फर किए जाते हैं।
1000 से बढ़कर 1250 हुई राशि
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के तहत लगभग 18 हजार 984 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। योजना के प्रारंभ में पात्र हितग्राहियों को 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया जाता था। वहीं, अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई।
महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण में अहम भूमिका
लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है। योजना के वृहद स्वरूप ने प्रदेश की महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण में महती भूमिका निभाई है। इस योजना से न केवल महिलाओं ने अपनी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया है बल्कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से सीधे परिचित हुई हैं। इससे परिवार के निर्णयों में भी उनकी भूमिका बड़ी है और सामाजिक रूप से महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है।
सीएम डॉ मोहन यादव LIVE #MPNews | #MadhyaPradesh | @DrMohanYadav51 | @BJP4MP https://t.co/sFiGvk7biC
— IBC24 News (@IBC24News) November 9, 2024