रायपुर: अपने जनहितैषी कार्यक्रमों, योजनाओं और नीतियों से हर वर्ग को लाभान्वित कर रही प्रदेश की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के कॉलेज स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। (CG Students Free Bus Service) दरअसल इसी वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के सम्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया था कि सभी छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वही अब सरकार ने सीएम के इस एलान पर अमल शुरू कर दिया है।
ISRO ने जताई आशंका.. ऐसे में तबाह हो जाएगा चंद्रयान का रोवर, पलक झपकते ही ख़त्म हो जाएगा पूरा मिशन
इस पूरी सुविधा के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संदेश के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिए बस के माध्यम से निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त घोषणा का क्रियान्वयन किए जाने हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को इसके संबंध में जानकारी भी प्रेषित कर दी। आदेश में यह भी बताया गया है कि छात्र-छात्राएं किस तरह से इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
एलान के मुताबिक़ इस योजना के तहत राज्य के सभी 27 जिलों में लगभग 100 बसें चलाई जाएंगी। बसें सुबह और शाम दो बार चलेंगी। बसों में सीटों की संख्या छात्रों की संख्या के आधार पर तय की जाएगी। यह सुविधा सितंबर से शुरू हो जाएगी।
निशुल्क बस परिवहन सुविधा वो केवल शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई कर विद्यार्थियों के लिए ही है। यानि कि जो विद्यार्थी शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई करते हैं उनके लिए ही घर से कॉलेज और कॉलेज से घर जाने के लिए निशुल्क बस परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई विद्यार्थी प्राइवेट या निजी महाविद्यालय पढ़ाई करता है उसके लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाएगी। यह केवल शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए ही है। इस योजना से राज्य के लगभग 2 लाख छात्रों को लाभ होगा। यह छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करेगा और उन्हें कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी।
‘ब्लाक स्तर पर कका देवत हे इंजीनियर मन ल रोजगार’ पंजीकृत युवा अभियंताओं को 20 लाख तक का निर्माण काम
छात्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ छात्रों को आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, और कॉलेज में प्रवेश पत्र की प्रति जमा करनी होगी।