Home » Sarkari Yojana » CG mukhyamantri tirth darshan yojana, Vishnu deo Sai will flag off the train on Thursday
CM Tirtth Darshan Scheme: प्रदेश सरकार की एक और गारंटी पूरी.. गुरूवार से शुरू होने जा रही है यह महत्वकांक्षी योजना, जानें इसके बारे में
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर के निर्धारित तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा के लिए राज्य सरकार सहायता देती है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की फिर से शुरुआत।
सीएम विष्णु देव साय पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगी तीर्थयात्रा सुविधा।
CG mukhyamantri tirth darshan yojana: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। कल पहली ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर रवाना होगी, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा में बुजुर्ग श्रद्धालु रामेश्वरम और मदुरई के तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत भाजपा की रमन सिंह सरकार के दौरान हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसे बंद कर दिया गया था। अब भाजपा की विष्णु देव साय सरकार इस योजना को फिर से शुरू कर रही है, जिससे प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा का लाभ मिल सकेगा।
क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना?
CG mukhyamantri tirth darshan yojana: बता दें कि, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर के निर्धारित तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा के लिए राज्य सरकार सहायता देती है।
तीर्थ दर्शन योजना में राज्य शासन ने वर्तमान में श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और बेलांगणी चर्च, नागापट्टनम तीर्थ को शामिल किया है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में कम से कम एक बार किसी प्रमुख धार्मिक स्थल के दर्शन कर सकें।
किन तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी?
इस योजना के तहत श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और बेलांगणी चर्च, नागापट्टनम जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
यह योजना पहले भी लागू थी या नई शुरू की गई है?
यह योजना पहले भाजपा की रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। अब भाजपा की विष्णु देव साय सरकार ने इसे दोबारा शुरू किया है ताकि प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा का लाभ मिल सके।