CG mukhyamantri tirth darshan yojana || Image By- cmo chhattisgarh
CG mukhyamantri tirth darshan yojana: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। कल पहली ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर रवाना होगी, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा में बुजुर्ग श्रद्धालु रामेश्वरम और मदुरई के तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत भाजपा की रमन सिंह सरकार के दौरान हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसे बंद कर दिया गया था। अब भाजपा की विष्णु देव साय सरकार इस योजना को फिर से शुरू कर रही है, जिससे प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा का लाभ मिल सकेगा।
CG mukhyamantri tirth darshan yojana: बता दें कि, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर के निर्धारित तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा के लिए राज्य सरकार सहायता देती है।
तीर्थ दर्शन योजना में राज्य शासन ने वर्तमान में श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और बेलांगणी चर्च, नागापट्टनम तीर्थ को शामिल किया है।