CG Bijli Bill Half Yojana : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बिजली के बिल की समस्या को दूर करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना’ की शुरूआत की गई है। इससे राज्य के लगभग 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। राज्य में इस योजना ने अब तक लगभग 2500 करोड़ की बिजली उपभोक्ताओं को उसके बिलों में राहत दी गई है। सस्ते दर पर विद्युत की उपलब्धता से जहां उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत मिल रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई है। इससे उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है ।
बात करें एकल बत्ती कनेक्शन योजना की तो इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महीने 30 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। उदाहरण के तौर पर यदि देखा जाए तो इन दोनों योजनाओं को मिलाकर मात्र एक जिले कोरबा के करीब 3 लाख 80 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। कोरबा जिले में अब तक 3 लाख 81 हजार 316 उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत छूट मिलने पर 58 करोड़ 22 लाख 52 हजार राशि की छूट प्रदान की गई है, वहीं वर्ष 2022-23 में 77 हजार 406 उपभोक्ताओं को 20 करोड़ 66 लाख 38 हजार 167 रुपये की राशि की छूट उपभोक्ताओं को प्रदान की गई।
अगर आप इस ‘छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना’ का लाभ लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको खुद ही शासन द्वारा इस योजना का लाभ दिया जायेगा। केवल आपका बिल 400 यूनिट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए। सरकार द्वारा नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आपका बिल अपने आप ही आधा हो जाएगा और आपको केवल आधा ही बिजली का बिल जमा करना होगा। इस बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेने के लिए बस आपको हर महीने बिजली बिल का भुगतान करते रहना होगा।
छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है –
छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है –
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें