Centrel government announced bonus for 12 lakh railway employees: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। मोदी सरकार ने देशभर के करीब 12 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस दिए जाने का फैसला लिया हैं। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी हैं।
Centrel government announced bonus for 12 lakh railway employees: जानकारी के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट ने 11,72,240 रेल विभाग के कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों के बोनस के भुगतान को मंजूरी दी है। बोनस की यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप एक्ससी कर्मचारियों को दी जाएगी।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “The biggest decision that was taken today in the cabinet meeting relates to increasing farmers’ income and ensuring food security to the middle-class people… It has two pillars – ‘PM Rashtra Krishi Vikas Yojana’ and ‘Krishonnati… pic.twitter.com/5x0UIqL72z
— ANI (@ANI) October 3, 2024
चेन्नई में मेट्रो रेल परियोजना फेज-2 को हरी झंडी
Centrel Govt Announced Chennai Metro Rail Phase 2 Project: कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चेन्नई मेट्रो फेज 2 को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। यह काफी महंगी परियोजना होगी और इस पर 63, हजार 246 करोड़ रुपये व्यय। रेलमंत्री ने बताया कि मेट्रो परियोजना का यह दूसरा फेज 119 किलोमीटर का होगा। इसके लिए 120 अत्याधुनिक स्टेशनों का निर्माण होगा