Alpkalik Krishi Loan: छठ से पहले किसानों की बल्ले-बल्ले… अब लोन पर नहीं देना होगा ब्याज..! जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Alpkalik Krishi Loan: छठ से पहले किसानों की बल्ले-बल्ले... अब लोन पर नहीं देना होगा ब्याज..! जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 10:49 AM IST

Alpkalik Krishi Loan: भारत एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां मौसम के हिसाब से किसानों द्वारा खेती की जाती है। इसी बीच छठ से किसानों को बिहार सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। किसानों को बहुत जल्द अब राज्य सहकारी बैंकों से किसानों को ब्याज मुक्त लोन मिलना शुरू हो जाएगा। बिहार सरकार ने बीते मंगलवार को यह घोषणा की है कि किसानों को ब्याज मुक्त मिलने वाला यह अल्पकालिक कृषि ऋण होगा। इस पहल के तहत, किसानों को फसल कटाई के बाद के खर्चों के साथ-साथ खेती और इससे जुड़ी हुई दूसरी गतिविधियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन दिया जाएग।

Read more: राजधानी में 21 लाख वोटर्स के लिए आज पर्ची बांटने का अंतिम दिन, अगर नहीं मिली पर्ची तो इस नंबर से लें जानकारी 

KCC धारक किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

बिहार सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया,  कि राज्य सरकार किसानों सहित सहकारी क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के कल्याण के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। विभाग किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले किसानों को ब्याज मुक्त, अल्पकालिक कृषि ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में है। ऐसे में जल्द ही राज्य के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

Read more: Burkanshi Mahila Gang: बुर्कानशी महिला चोर गैंग से सावधान…! त्योहारी सीजन की आड़ में ऐसे दुकानों में लगा रही सेंध 

किस उद्देश्य से लिया गया फैसला

प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने उन्हें सामान्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने का फैसला किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 300 सामान्य सेवाएं प्रदान करेगा। इस नई योजना के तहत राज्य में किसानों को फसल के बाद के खर्चों के साथ-साथ कृषि और अन्य संबद्ध गतिविधियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन दिया जाएगा। उन्होंने राज्य में सामूहिक विकास के लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें