Employees Old Pension Scheme: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के कर्मचरियों को जल्द पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इस महीने भी कर्मचारियों के एनपीएस के शेयर काटे जाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी फिलहाल पुरानी पेंशन योजना की बहाली नहीं हो पाई है। जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
Employees Old Pension Scheme: हिमाचल के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। हालांकि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन से इस महीने भी एनपीएस का शेयर काटे जाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अभी तक बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। पुरानी पेंशन की बहाली नहीं होने से कर्मचारी लगातार सरकार से इसकी मांग कर रहे हैं।
Employees Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए अभी तक सर्विस कमेटी की बैठक भी तय नहीं की गई है। बिजली बोर्ड विभाग में बैठक के आयोजन के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजकर तारीख सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रबंधन की वजह से बिजली बोर्ड कर्मचारियों को अब तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। यूनियन का आरोप है कि बिजली बोर्ड में अफसर शाही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री के आदेश की सीधी सीधी अवहेलना जारी है।
Employees Old Pension Scheme: बता दें की सर्विस कमेटी की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को औपचारिक तौर पर मंजूरी दी जाएगी। बोर्ड के कर्मचारी यूनियन के महासचिव के मुताबिक मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होना दुखद है। मुख्यमंत्री OPS को लेकर कई बार घोषणा कर चुके हैं लेकिन 5 महीने से मामला लंबित है।
Employees Old Pension Scheme: हालांकि प्रस्ताव की त्रुटि को सुधार करने के साथ ही प्रस्ताव बनाकर वापस इसे शासन को भेजा गया है। जल्द बैठक में इसे औपचारिक तौर पर मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है इस महीने के बाद से कर्मचारियों के लिए एनपीएस के शेयर कटने बंद हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Kiss karne ke nuksaan: किस करते समय इस बात का रखें विशेष ध्यान, वरना हो सकते है बहरेपन का शिकार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें