Atal Pension Yojana Calculator: Government Will Pay 5000 Every Month to Husband Wife

Atal Pension Yojana Calculator: पति-पत्नी को हर महीने 5000 रुपए देगी सरकार! आज ही दोनों के नाम खुलवाएं खाता, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Atal Pension Yojana Calculator: पति-पत्नी को हर महीने 5000 रुपए देगी सरकार! आज ही दोनों के नाम खुलवाएं खाता, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Edited By :   Modified Date:  June 23, 2024 / 07:41 PM IST, Published Date : June 23, 2024/7:41 pm IST

नई दिल्ली: Atal Pension Yojana Calculator बूढ़े मां-बाप जिसे एक बेटा एक जिम्मेदारी समझता था, लेकिन आज कल के आधुनिक युग में लोग मां-बाप से ही कन्नी काटने लगे हैं। हालांकि भारत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, लेकिन विदेशों में ओल्ड एज होम्स की भारी तादाद है। लेकिन भारत में वृद्धाश्रमों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। लेकिन भारत सरकार ने कुछ ऐसी योजनाएं शुरू की है जो बुजुर्गों के बुढ़ापे का सहारा बन सकता है। सरकार की ओर हर महीने बुजुर्ग पति-पत्नी को 5000 रुपए का भुगतान किया जाता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस?

Read More: Awas Yojana 2nd Installment Update : आवास योजना पर बड़ा अपडेट..! लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगा पैसा

Atal Pension Yojana Calculatorअटल पेंशन योजना 18-40 आयु वर्ग के सभी बचत खाताधारकों के लिए वृद्धावस्था आय सुरक्षा योजना है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बीच दीर्घायु जोखिमों को भी संबोधित करती है और श्रमिकों को उनकी सेवानिवृत्ति तक स्वेच्छा से बचत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना में आप हजार, दो हजार, तीन हजार रुपए प्रति महीने का निवेश शुरु कर सकते हैं। 60 साल की उम्र में इस स्कीम से आपको पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि आपके द्वारा दिये जाने वाले योगदान राशि पर निर्भर करती है। कोई भी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है।

Read More: सोमवार को बन रहा श्रवण नक्षत्र का शुभ संयोग, शिव की कृपा से चमकेगी इन 4 राशियों की किस्‍मत 

18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना में निवेश करना शुरु करते हैं, तो उसे रिटायरमेंट पर 5000 रुपये महीने की पेंशन मिल सकती है। इसके लिए हर महीने 210 रुपये महीने निवेश करना होगा। अगर पति-पत्नी दोनों लोग मिलकर इस स्कीम में निवेश करते हैं। ऐसे में दोनों की उम्र जब 60 वर्ष की हो जाएगी। उसके बाद दोनों लोगों को हर महीने पांच-पांच हजार कुल दस हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। ऐसे निवेश करके घर में हर महीने अधिकतम 10,000 रुपए महीने की पेंशन आएगी।

Read More: India vs Zimbabwe: टीम इंडिया से होगी रोहित की छुट्टी? इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी 

ऐसे करें अटल पेंशन योजना में अप्लाई

अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले बैंक शाखा/डाकघर से संपर्क करें जिसमें आपका बचत बैंक खाता है या यदि ग्राहक के पास बचत खाता नहीं है तो बचत खाता खोलें। फिर बैंक खाता संख्या/डाकघर बचत बैंक में खाता संख्या प्रदान करें और बैंक कर्मचारियों की सहायता से APY पंजीकरण फ़ॉर्म भरें। इसके लिए आधार/मोबाइल नंबर प्रदान करें। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में कम्युनिकेशन सुविधा के लिए प्रदान किया जा सकता है। मासिक/तिमाही/अर्धवार्षिक योगदान के ट्रासफंर के लिए बचत बैंक खाते/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें।

Read More: Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: अपनी ‘बेस्ट फ्रेंड’ सोनाक्षी की शादी के लिए मुंबई पहुंचे यो यो हनी सिंह, बोले- बिना दारू पिए

अगर पति-पत्नी की मौत हो जाती है तो दोनों की मौत के बाद सारा पैसा नॉमिनी को वापस मिल जाएगा। यदि व्यक्ति विवाहित है, तो उसका जीवनसाथी डिफ़ॉल्ट नामांकित व्यक्ति होगा। अविवाहित व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को नामांकित व्यक्ति के रूप में नामित कर सकते हैं और उन्हें विवाह के बाद अपने जीवनसाथी का विवरण देना होगा। जीवनसाथी और नामांकित व्यक्ति का आधार विवरण प्रदान किया जा सकता है। मासिक/तिमाही/अर्धवार्षिक इंटरवल पर बचत बैंक खाते/डाकघर बचत बैंक खाते से ऑटो-डेबिट सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है। मासिक/तिमाही/अर्धवार्षिक कंट्रीब्यूशन इच्छित/वांछित मासिक पेंशन और प्रवेश के समय कंट्रीब्यूटर की आयु पर निर्भर करता है।

Read More: सपने में एक्स गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के ये है मायने, जानिए सपने में संभोग करने का क्या है अर्थ

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो