Approval for new houses under PMAY | Pradhanmantri Awas Yojana List 2025 PDF

Approval for new houses under PMAY: राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली 6.5 लाख नए घरों को मंजूरी.. CM ने जताया आभार

मुख्यमंत्री ने योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "यह पहल गरीबों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी। यह सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि हर नागरिक के लिए एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम है।"

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 06:14 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 6:12 pm IST

Approval for new houses under PMAY: मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 6.5 लाख नए घरों को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस संख्या को बढ़ाकर 13 लाख अतिरिक्त घरों तक ले जाने की योजना का भी ऐलान किया।

“ऐतिहासिक कदम” की सराहना

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इस पहल को “ऐतिहासिक” बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल केंद्र ने महाराष्ट्र के लिए 6.5 लाख घरों को मंजूरी दी है। राज्य में 13 लाख अतिरिक्त घरों का लक्ष्य रखा गया है। कुल मिलाकर, यह महाराष्ट्र के लिए केंद्र सरकार का एक बड़ा तोहफा है।”

Read More: Naxalite Prabhakar Arrested: पकड़ा गया 25 लाख का इनामी नक्सली, छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, 40 साल तक इन बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

Approval for new houses under PMAY: उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक 26 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 20 लाख लोगों को घर मुहैया कराए जाएंगे। फडणवीस ने इसे एक “ऐतिहासिक उपलब्धि” करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री का समर्थन

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण इलाकों में “सभी के लिए आवास” के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। चौहान ने अपने पत्र में लिखा, “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घर उपलब्ध कराना है।”

Approval for new houses under PMAY: उन्होंने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2016 से लागू इस योजना को मार्च 2029 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र को 6,37,089 घरों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे अब 13,29,678 अतिरिक्त घरों तक बढ़ा दिया गया है। कुल मिलाकर यह संख्या 19,66,767 घरों तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सफलता की कहानी

फडणवीस ने बताया कि राज्य में अब तक छह लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हर गरीब को पक्का घर देने का जो वादा किया था, वह अब हकीकत में बदल रहा है। महाराष्ट्र में 13 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी मिलना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”

Approval for new houses under PMAY: चौहान ने भी कहा, “गांवों में दो करोड़ और शहरों में एक करोड़ पक्के घर बनाए जाएंगे। महाराष्ट्र में आवास योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

नए घरों के माध्यम से सशक्तिकरण

इस योजना का उद्देश्य राज्य के हर कोने में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सशक्त बनाना है। यह न केवल आवासीय जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: फैमिली के लिए, कपल के लिए, महिलाओं के लिए होगा रेलवे का स्लीपिंग पॉड्स.. देखें कितनी दुरुस्त है महाकुम्भ की तैयारी..

मुख्यमंत्री का संदेश

Approval for new houses under PMAY: मुख्यमंत्री ने योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “यह पहल गरीबों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी। यह सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि हर नागरिक के लिए एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम है।” प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए सरकार “सभी के लिए आवास” के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: