Agriculture Student Scholarship: एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाली बेटियों को मिलेगी 40 हजार तक की प्रोत्साहन राशि, यहां की सरकार की खास योजना

Agriculture Student Scholarship Rajasthan | एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाली बेटियों को मिलेगी 40 हजार तक की प्रोत्साहन राशि, यहां की सरकार की खास योजना

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 10:40 AM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 10:41 AM IST

जयपुर: Agriculture Student Scholarship Rajasthan कृषि क्षेत्र में बुवाई से लेकर रोपण, सिंचाई और कटाई जैसे कार्यों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभाती हैं। इस क्षेत्र में उनके सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व फैसले किए गए हैं। ’कृषि विषय में अध्ययनरत छात्राओं को देय प्रोत्साहन राशि योजना’ भी बालिकाओं की कृषि क्षेत्र में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने की ऐसी ही एक योजना है।

Read More: CG Rojgar Samachar Bharti 2024: ‘विष्णु’ राज में खुला नौकरी का पिटारा, स्वतंत्रता दिवस से पहले बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

Agriculture Student Scholarship Rajasthan राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बालिकाएं कृषि के क्षेत्र की नवीनतम विधाओं का अध्ययन करें और औपचारिक शिक्षण- प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे न केवल उनके परिवार की आय बढ़ेगी बल्कि वे राज्य और देश की समृद्धि में भी योगदान देंगी। योजना के तहत कृषि संकाय से अध्ययन के लिए 11 वीं कक्षा से लेकर पीएचडी कर रही छात्राओं को 15 हजार से 40 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जा रही है।

Read More: LPG Gas Price Latest Update: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ गैस सिंलेडर, सिर्फ इतने रुपए में भरवा सकेंगे टंकी, महंगाई की मार झेल रहे लोगों को मिली बड़ी राहत 

कृषि संकाय चुनने पर प्रोत्साहन

कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि योजना के तहत राज्य में कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं को प्रतिवर्ष 15 हजार की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान से स्नातक के विषयों जैसे कि उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण के साथ ही स्नातकोत्तर (एम.एससी.कृषि) में अध्ययन करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिये जाते हैं। इसी प्रकार कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष (अधिकतम 3 वर्ष) प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

Read More: West Bengal Doctor News: मरीज ने महिला डॉक्टर के सामने किया शर्मनाक काम, पहले दिखाया प्राइवेट पार्ट, फिर..

19 हजार 662 छात्राओं को मिला 35 करोड़ की राशि का प्रोत्साहन

कृषि आयुक्त ने बताया की योजना के तहत 21 दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 तक अध्ययनरत 19 हजार 662 छात्राओं को 35 करोड़ 62 लाख रुपये का आर्थिक संबल दे कर कृषि संकाय लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Read More: Anganwadi Workers Salary 2024: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के मानदेय को लेकर बड़ा फैसला! रक्षाबंधन से पहले आई खुशियों से झोली भर देने वाली खबर

कृषि संकाय में अनामिका और विभा को मिला संबल

कृषि संकाय में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रही अनामिका शर्मा, उदयपुर के जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। वे बताती हैं कि योजना के तहत बीएससी के प्रथम वर्ष में राज्य सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई थी। वे बताती हैं कि उन्हें शुरू से ही कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की इच्छा थी। वे चाहती थीं कि वे कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीकों के बारे में जानें और अपने परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग करें। राज्य सरकार का धन्यवाद् देते हुए अनामिका कहती हैं कि वे स्वयं तो सक्षम हुई हीं हैं और अब वे पढ़ाई के साथ-साथ किसानों को खेती करने की उन्नत तकनीकों, बीज, उर्वरक जैसी सहायक सामग्रियों के बारे में उचित जानकारी भी देती हैं।

Read More: Sarkari Naukri 2024: 10वीं और 12वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, यहां 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 7 सितंबर तक करें आवेदन 

इसी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा विभा प्रजापत भी इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताते हुए नहीं थकतीं। वे कहती हैं कि इस योजना के कारण उन्हें कृषि विषय पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिला है। वे चाहती हैं कि वे कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखें और इस क्षेत्र में कोई नवाचार करें, जिससे किसानों का कृषि कार्य मे परिश्रम कम हो और उनकी आय में वृद्धि हो सकें।

Read More: Today Hindi Live News and Updates 13 August 2024: हड़ताल पर देशभर के डॉक्टर्स, विनेश फोगाट के मेडल को लेकर आज होगा फैसला, जानिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें… 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो