7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order | Govt Order to Arrears Payment

7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. एरियर्स भुगतान का मिला आदेश, रक्षाबंधन से पहले भर जायेगा बैंक खाता..

7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: सरकारी कर्मियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी.. एरियर्स भुगतान का मिल गया आदेश, रक्षाबंधन से पहले भर जायेगा बैंक खाता

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 03:56 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 3:56 pm IST

7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: देहरादून: उत्तराखंड के रोडवेज कर्मियों को आठ साल बाद एरियर का फायदा होगा। रोडवेज के करीब तीन हजार कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर मिलने जा रहा है। इसे चार किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त के लिए प्रबंधन ने मंगलवार को मंडल कार्यालयों को बजट भेज दिया है।

Read More: Principal Viral Audio Update : प्राचार्य के वायरल ऑडियो से मचा बवाल, ग्रामीणों ने खोल दिया मोर्चा, शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे थे ऐसी बातें 

7th Pay Arrears Calculator

बताया गया हैं कि इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर की रकम आ जाएगी। उत्तराखंड में वर्ष 2016 में सातवां वेतनमान लागू हुआ था, लेकिन रोडवेज में करीब नौ महीने की देरी से लागू किया गया। कर्मचारियों को नये वेतनमान का लाभ तो दिया गया। लेकिन अवशेष एरियर नहीं मिला। तब से कर्मचारी एरियर के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन रोडवेज आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देता रहा। पिछले साल बोर्ड बैठक में यह एरियर दो किस्त में देने का फैसला हुआ। लेकिन, अब प्रबंधन ने इसे चार किस्त में दिए जाने का फैसला लिया है।

Read Also: LIC HFL Vacancy 2024 : LIC ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी 

Govt Order to Arrears Payment

7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: रोडवेज के कर्मचारियों की एरियर की रकम करीब 16 करोड़ रुपये है। इसमें चार करोड़ रुपये प्रबंधन ने पहली किस्त के रूप में मंडल कार्यालयों को भेज दिए हैं, जहां से इसे कर्मचारियों को बांटा जाएगा।

इस बारें में संबंधित विभग क अधिकारी ने बताया है कि, अभी रोडवेज की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए प्रबंधन ने एरियर चार किस्त में देने का फैसला लिया है। पहली किस्त का बजट मंडलों को भेज दिया है। आगे यदि आर्थिक स्थिति ठीक होती है तो एरियर दो किस्त में भी दिया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp