Govt Scheme: 40 हजार लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी सप्ताह मिलेंगे 80-80 हजार रुपए…

Ambedkar Housing Renovation Scheme: 40 हजार लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी सप्ताह मिलेंगे 80-80 हजार रुपए...

  •  
  • Publish Date - March 8, 2024 / 04:15 PM IST,
    Updated On - March 8, 2024 / 04:15 PM IST

Ambedkar Housing Renovation Scheme: ​हरियाणा। प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के पुराने घरों की मरम्मत के लिए डॉ बीआर आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना शुरू की गई है जिसके तहत 1.80 लाख रुपए के कम आय वाले परिवार आवेदन कर सकते हैं। पूरे प्रदेश में इसके लिए 40 हजार से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना में आर्थिक मदद के लिए आवेदन कर रखा है। इस योजना में लाभार्थियों को अब तक मदद का इंतजार है। अब आला अधिकारियों ने सभी लाभार्थियों के सत्यापन के बाद उन्हें उनके बैंक खातों में 80-80 हजार रुपए देने का फैसला लिया है।

Read more: मोदी कैबिनेट के फैसले को कांग्रेस नेता ने बताया रिश्वतखोरी, जानें किस बात पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा ऐसा… 

आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत प्रदेश के लाभार्थियों को सरकार जल्द ही राहत देने जा रही है। चुनावी मौसम में सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि एक सप्ताह में सभी लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करने के बाद उनके बैंक खातों में मकान की मरम्मत के लिए 80-80 हजार रुपए जारी किए जाएंगे, ताकि उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही सभी लाभार्थियों को राहत देने की तैयारी है। जिले के सभी अधिकारियों को लाभार्थियों की सूची सौंपकर रिपोर्ट देने को कहा है।

आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तह उन गरीब लोगों को मदद दी जाती है जो अपने मकानों की मरम्मत नहीं करा पाते। हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाती व बीपीएल कार्ड धारकों को उनके घर की मरम्मत के लिए एकमुश्त 80-80 हजार रुपए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

लाभार्थियों को है मदद का इंतजार

पूरे प्रदेश में इसके लिए 40 हजार से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना में आर्थिक मदद के लिए आवेदन कर रखा है। इस योजना में लाभार्थियों को अब तक मदद का इंतजार है। अब आला अधिकारियों ने सभी लाभार्थियों के सत्यापन के बाद उन्हें उनके बैंक खातों में 80-80 हजार रुपए देने का फैसला लिया है।

हर अधिकारी को सौंपी गई 200 लाभार्थियों की लिस्ट

इसके लिए जिले के सभी एसडीएम, सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व बीडीपीओ को लाभार्थियों की सूची सौंपकर लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करने के आदेश जारी किए हैं। हर अधिकारी को 200 लाभार्थियों की सूची सौंपी गई है। अधिकारी मौके पर जाकर सभी नियमों का भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके बाद विभाग की ओर से जो लाभार्थी सही पाए जाएंगे उनके बैंक खातों में एकमुश्त 80-80 हजार रुपए डाले जाएंगे।

Read more: Online Satta Matka Dpboss: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप, एटीएम कार्ड समेत कई पासबुक जब्त… 

भौतिक सत्यापन से खत्म होगा भ्रष्टाचार

Ambedkar Housing Renovation Scheme: इस योजना में पहले जिला कल्याण अधिकारी और तहसील कल्याण अधिकारी लाभार्थियों का सत्यापन करने के बाद राशि उनके खातों में डालते थे।कई लाभार्थी एकमुश्त फंड देने में भ्रष्टाचार की शिकायत करते थे।अब अधिकारियों के भौतिक सत्यापन बाद राशि जारी होने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp