नई दिल्ली : PM Kisan Yojna 18th Installment Date: केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी करने जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से 18वीं किस्त जारी करेंगे। वे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए भेजेंगे। इस मौके पर पीएम योजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।
बता दें कि, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जून महीने 18 जून को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की थी। तब केंद्र सरकार ने 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की थी। वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था। इससे पहले16वीं किस्त इसी साल 28 फरवरी को जारी की गई थी। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को e-kyc प्रोसेस पूरा करना होगा। अगर आपके e-kyc नहीं कराई है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Yojna 18th Installment Date: सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
eKYC पेज पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
आधार नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
नंबर दर्ज करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
OTP दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि आपकी eKYC की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
PM Kisan Yojna 18th Installment Date: PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmkisan.gov.in।
Farmers Corner पर क्लिक करें।
Beneficiary List विकल्प चुनें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.Get Report पर क्लिक करें। लिस्ट में अपना नाम देखें।
यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो 18वीं किस्त भी आपके खाते में आ जाएगी। किसी समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर (155261/1800115526) पर संपर्क कर सकते हैं।