नई दिल्ली : PM Modi On Wayanad Tour : राहुल गांधी के दौरे के 10 दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी वायनाड पहंचे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन प्रभावित गांवों का हवाई दौरा किया। साथ ही राहत शिविरों और अस्पताल में घायलों से मुलाकात उनके दर्द पर मरहम लगाया। प्रधानमंत्री ने राहत और पुनर्वास ऑपरेशन को लेकर रेस्क्यू टीम से भी चर्चा की, तो दूसरी तरफ विपक्ष ने तंज कसा कि बहुत देर कर दी जनाब आने में।
PM Modi Wayanad Tour : 30 जुलाई को वायनाड में हुए लैंडस्लाइड को पूरे 11 दिन बीत चुके हैं,लेकिन अब भी वहां की तस्वीरें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वो पल कितना हाहाकारी होगा। हादसे में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं। लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में पुनर्वास और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। जिसका जायजा खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया।
पहले हेलिकॉप्टर जरिए पीएम ने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। आपदा स्थल जाकर पूरी घटना को समझा। पीएम ने राहत शिविर और अस्पतालों में जाकर प्रभावित और घायलों से मुलाकात की..फिर अधिकारियों से चर्चा भी की।
एक तरफ पीएम मोदी वायनाड हादसे के प्रभावितों से मिलकर उनके दर्द पर मरहम लगा रहे थे, तो दूसरी तरफ उनके दौरे पर बयानबाजी भी खूब देखने को मिली।
PM Modi Wayanad Tour : पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा, पीएम के वायनाड जाने का फैसला अच्छा है। मुझे भरोसा है जब प्रधानमंत्री लैंडस्लाइड से हुई तबाही खुद देखेंगे, तो वो इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।
इधऱ विपक्ष ने ये कहकर भी तंज कसा कि, पीएम ने वायनाड जाने में काफी देर लगा दी। अब वो ये भी बता दें कि मणिपुर और बनारस की जनता का हाल लेने कब जाएंगे।
PM Modi Wayanad Tour : इससे पहले 1 अगस्त को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी ग्राउंड जीरो पर पहंच कर प्रभावितों से मुलाकात की थी। बहरहाल वायनाड त्रासदी को पूरे 11 दिन हो चुके हैं। विपक्ष जहां इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहा है। जबकि बीजेपी इस बात पर अड़ी है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल से ही प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। अब जब पीएम मोदी खुद अपनी आंखों से तबाही को देखा है। तो इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएंगे, ये सबको इंतजार है।