भोपाल : Mohan Bhagwat On Ram Mandir: संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने है। बात रोजी-रोटी से शुरू होकर सनातन के सम्मान और अपमान तक आ पहुंची है। आखिर मोहन भागवत ने क्या कहा..और उस बयान पर क्यों मचा बवाल।
रामलला के भव्य मंदिर में विग्रह प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या की रौनक देखते ही बनी..पूरा अयोध्या राममय नजर आया। पूरे देश में राममंदिर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया। अयोध्या में तो राम मंदिर सुर्खियां बटोर रहा है। इधऱ मध्यप्रदेश की राजनीति में भी राम मंदिर केंद्र में है। इसकी वजह है इंदौर में संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान, जिसमें उन्होंने राममंदिर और रोजी-रोटी कनेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: चुनावी तैयारी, OBC पर रण भारी, Arun Sao ने कहा-कांग्रेस आरक्षण और OBC विरोधी
.
Mohan Bhagwat On Ram Mandir: संघ प्रमुख के रोजी-रोटी वाले बयान पर एमपी में सियासत शुरू हो गई है। पूर्व धर्मस्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए BJP और RSS को आड़े हाथों लिया, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को राम और हिंदू धर्म का अपमान करने वाली बताया।
खैर राम मंदिर से किसकी रोजी-रोटी चलती है, ये तो भगवान राम ही जाने, लेकिन मोहन भागवत के बयान के बाद एमपी का सियासी पारा हाई हो गया है।