रांची : Jharkhand Election 2024 : झारखंड में कल यानी बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कल मतदान होने जा रहा है। एक ओर चुनाव आयोग की टीम इलेक्शन कराने के लिए मुस्तैदी से तैयार है तो दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजियों का दौर भी शुरु है।
Jharkhand Election 2024 : झारखंड के दूसरे और आखिरी चरण के चुनाव को लेकर महीनों तक चलने वाला प्रचार का शोर थम गया है। अब चुनाव आयोग की टीमें मतदान कराने के लिए रवाना हो चुकी हैं। झारखंड के 12 जिलों की 38 सीटों पर 528 प्रत्याशियों की किस्मत को जनता तय करने वाली है। इन कैंडिडेट्स में 472 पुरुष और 55 महिलाओं के अलावा 1 थर्ड जेंडर मैदान में हैं। NDA और INDIA के अलावा 257 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में 17 सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर है तो वहीं 11 सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं।
झारखंड के दूसरे चरण के कई सियासी दिग्गजों की किस्मत दांव पर है जिनमें CM हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सीता सोरेन और विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, समेत कई मंत्री शामिल है। बीजेपी ने जहां झारखंड में घुसपैठियों के मुद्दे पर JMM -कांग्रेस पर हमलावर हैं, तो कांग्रेस बीजेपी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही है।
Jharkhand Election 2024 : झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण की 43 सीटों पर 65.27% वोटिंग हुई थी। अब बुधवार को होने वाले मतदान में जनता NDA या INDIA किसके पक्ष में फैसला सुनाती है। ये EVM में कैद हो जाएगा और 23 नवंबर को नतीजे आने के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि जनता ने झारखंड की कुर्सी किसे सौंपी है।