CG Panchayat Chunav 2025/ Image Credit: IBC24
रायपुर: CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में आज पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान में 50 ब्लॉकों मे हुए चुनाव में वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। आपके सामने सक्ती, राजनांदगांव, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा बालोद और पेंड्रा में निकाय चुनाव की वोटिंग की तस्वीरें है। इस चुनाव के नतीजे कल यानी सोमवार का आएंगे।इ सी के साथ तय हो जाएगा की तीसरे और आखिरी चरण में कांग्रेस और बीजेपी में से किसका पलड़ा भारी रहा।
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दंगल पर रविवार को विराम लग गया। तीसरे और आखिरी चरण में वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी-लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में 50 ब्लॉक में वोटिंग हुई। जिसके नतीजों सोमवर को आएंगे।
CG Panchayat Chunav 2025: सीएम विष्णुदेव साय भी अपने परिवार के साथ पत्थलगांव पहुंचे बगिया गांव में परिजनों के साथ मतदान किया। मंत्री रामविचार नेताम ने भी रामानुजगंज के अपने गृह ग्राम सनावल में मतदान किया। सीएम साय ने इस दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया।
पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर भी देखने को मिली जब पेंड्रा में दूल्हा और दुल्हन ने शादी के ठीक अगले ही दिन अपने अपने गांव जाकर मतदान किया। पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार और जीते के दावे भी जारी रहे। पिछले दो चरण के नतीजों के आधार पर बीजेपी ने भरोसा जताया कि तीसरे चरण में भी जीत उन्हीं की होने जा रही है, तो कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है।
CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा के बाद निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में है। निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपना झंडा गाढ़ा था तो पंचायत चुनाव के शुरूआती दो चरणों में भी कांग्रेस कोई कमाल नहीं दिखा पाई। कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के ज्यादा समर्थक प्रत्याशी चुनाव जीते.. अब सबकी नजर पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के नतीजों पर है।