लखनऊ : Sambhal Violence Update : संभल जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर, इसे लेकर हर पक्ष का अपना-अपना दावा है। इस बीच संभल में सर्वे को लेकर संग्राम छिड़ा है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर साजिश के तहत इसे करवाया, तो बीजेपी कह रही है कि संभल की घटना गोधरा कांड की तरह विपक्ष की पूर्व नियोजित रणनीति थी।
संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर पत्थरबाजी और बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए है। इलाके में इंटरनेट बंद है तो सोमवार को स्कूल कॉलेज भी बंद रहे। पुलिस ने मामले में भीड़ को उकसाने के आरोप में संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर केस दर्ज किया है। साथ ही स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल पर भी केस दर्ज किया गया है। FIR के बाद जियाउर्रहमान ने कहा कि ये पूर्वनियोजित घटना है। इसके लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा।
Sambhal Violence Update : इधऱ सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर हालात के लिए सीधे-सीधे बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जानबूझकर हिंसा कराई गई है, ताकि चुनाव की बेईमानी पर चर्चा न हो, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया कि संभल की घटना गोधरा कांड की तरह विपक्ष की पूर्व नियोजित रणनीति थी।
सियासी आरोप-प्रत्यारोप से इतह पुलिस ने फिलहाल संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन राजनीतिक दल अपने-अपने मुताबिक सियासी रोटी सेंकने में पीछे नहीं रहे। संभल जा रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखऱ आजाद को पुलिस ने लौटा दिया। हालांकि बयानबाजी का सिलसिला जारी रहा।
Sambhal Violence Update : संभल जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर, इसे लेकर हर पक्ष का अपना-अपना दावा है। इसे सर्वे के दौरान हुई हिंसा से कई सवालों को जन्म दिया है। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि सर्वे पर संभल को किसने सुलगाया। नकाबपोश चेहरों के पीछे किसकी साजिश है?