भोपाल : Pt. Dhirendra Shastri Ka Bayan : बच्चे दो ही अच्छे.. हम दो हमारे दो.. भारत में जब से परिवार नियोजन की शुरुआत हुई तभी से ये सरकार की टैग लाइन रही है, लेकिन बदलती परिस्थितियों में कभी धार्मिक तो कभी सियासी कारणों से इस पर बहस गरमा जाती है। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में इसे लेकर ऐसा बयान दिया जिस पर सियासी घमासान छिड़ गया। धीरेंद्र शास्त्री ने इशारो-इशारों में हिंदूओ से 14 बच्चे पैदा करने की अपील कर डाली।
Pt. Dhirendra Shastri Ka Bayan : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ कहे और वो सुर्खियां ना बटोरे ऐसा कम ही हुआ है। अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने फिर एक बार सियासी गलियारों में खलबली मचा दी। धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं और मुसलमानों के बच्चों की संख्या को लेकर चर्चा में हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने 2 की बजाय 14 बच्चे पैदा करने की अपील कर डाली है। धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने दावा किया कि भारत के हिंदू और मुसलमान सब कनवर्टेड हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान ने जल्दी ही तूल पकड़ लिया। बीजेपी नेता जहां एक तरफ दबी जुबान में उनके बयान का समर्थन करते दिखे, तो कांग्रेस ने धीरेंद्र शास्त्री को ही इस सुझाव पर अमल करने की सलाह दे डाली।
Pt. Dhirendra Shastri Ka Bayan : धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं को साथ लाने के लिए सनातन हिंदू पदयात्रा निकालने वाले हैं। जो 21 से 29 नवंबर तक चलेगी। उनके इस बयान को यात्रा की शुरुआत से पहले हिदू समाज को जागरुक करने और यात्रा के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। जहां तक बच्चे कम या ज्यादा पैदा करने का सवाल है ये किसी भी परिवार का निजी मसला है।