#SarkarOnIBC24 : टिकट का ऐलान, रायपुर दक्षिण में घमासान, टिकट घोषणा के बाद कांग्रेस के दावेदार मायूस

Raipur South Assembly By-Election 2024 :रायपुर दक्षिण के चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर से सही पर उम्मीदवार घोषित कर दी।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 11:18 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 11:18 PM IST

रायपुर : Raipur South Assembly By-Election 2024 : सम्मान के बाद अब बात टिकट नहीं मिलने के दर्द की, रायपुर दक्षिण के चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर से सही पर उम्मीदवार घोषित कर दी। इस घोषणा ने टिकट के दावेदारों के दिल तोड़ दिए। अब उनके टूटे दिल से शायरी निकल रही है और उस शायरी को वो बाकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर रहे हैं। लब्बोलुआब ये कि कांग्रेस में टिकट डिक्लेयरेशन के साइड इफेक्ट का पहला रूझान आ गया है। अब देखना ये होगा कि अगर बात निकली है तो क्या दूर तलक जाएगी?

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: तबादलों पर नया बवाल… विपक्ष ने उठाए सवाल, क्या सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए कलेक्टरों पर की कार्रवाई? 

Raipur South Assembly By-Election 2024 : न पाने की चिंता, न खोने का डर है ! जिंदगी का सफर, अब सुहाना सफर है !! सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे का पोस्ट या कहें दर्द झलका है। रायपुर दक्षिण सीट पर टिकट नहीं मिलने के बाद शायरी के जरिए प्रमोद ने अपने गम को हल्का करने की भरसक कोशिश की, लेकिन पीसीसी चीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल नहीं होकर अपनी नाराजगी भी जगजाहिर कर दी। वैसे रायपुर दक्षिण के एक और दावेदार कन्हैया अग्रवाल ने टिकट नहीं मिलने का दर्द शायरी के जरिए साझा किया।

द्न्द कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए.
तू भी राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए..
कन्हैया अग्रवाल ने उन दावों को भी सिरे से खारिज किया कि, पैसे नहीं होने की वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: सदस्यता पर कांग्रेसी चुनौती..क्या BJP को कबूल? , बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस को संदेह क्यों? 

Raipur South Assembly By-Election 2024 : जाहिर है कांग्रेस ने इस बार युवा चेहरे आकाश शर्मा को दक्षिण के दंगल में मैदान में उतारा है। जिनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। आकाश को टिकट मिलते ही कांग्रेस के दूसरे दावेदारों का दर्द सोशल मीडिया में सामने आ रहा है। जिसपर बीजेपी भी चुटकी लेने में पीछे नहीं है।

रायपुर दक्षिण का चुनावी अखाड़ा सज चुका है। बीजेपी-कांग्रेस के योद्धा भी तैयार हैं। खास तौर पर बृजमोहन की गैरमौजूदगी में कांग्रेस बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने का दावा कर रही है, लेकिन जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला, उनकी नाराजगी जगजाहिर है। ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस इन नेताओं को मना पाती है या नहीं..बड़ा सवाल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp