मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन था। चुनाव में ताल ठोक रही कई पार्टियों के दिग्गजों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इसी के साथ कौन किसके खिलाफ मैदान में है। इसकी तस्वीर भी साफ हो गई। महाराष्ट्र के अखाड़े में ठाकरे परिवार ही नहीं बल्कि शरद पवार के परिवार की भी साख दांव पर है। महाराष्ट्र में ऐसे कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : वायनाड की लड़ाई, राहुल पर आई, Priyanka Gandhi ने खेला इमोशनल कार्ड
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र की सियासत शरद पवार और ठाकरे परिवार के बिना अधूरी है। इन दो परिवारों का जितना प्रभाव महाराष्ट्र की राजनीति पर है उतना किसी और का नहीं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे इन दोनों परिवारों का सियासी भविष्य भी तय करने वाले हैं। शुरुआत ठाकरे परिवार से करें तो महाराष्ट्र की मुंबई वर्ली सीट हाईप्रोफाइल बन गई है। शिवसेना UBT के आदित्य ठाकरे यहां से ताल ठोक रहे हैं जो उद्वव ठाकरे के बेटे हैं। आदित्य का मुकाबला शिंदे गुट के शिवसेना प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा से है। मिलिंद राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती की जाती है।
मुंबई की वर्ली सीट की ही तरह माहिम सीट भी ठाकरे परिवार के चलते हाईप्रोफाइल बन गई है। यहां से अमित ठाकरे मैदान में है। अमित ठाकरे उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे के बेटे हैं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अमित ठाकरे का मुकाबला उद्धव गुट के शिवसेना प्रत्याशी महेश सावंत और शिंदे गुट के शिवसेना प्रत्याशी सदा सरवणकर से हैं।
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पवार परिवार की पावर भी देखने को मिल रही है। यहां की बारामती सीट पर चाचा-भीतीजे के बीच मुकाबला है। अजीत गुट की NCP से अजीत पवार खुद मैदान में हैं। अजीत का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार से हैं जो शरद पवार गुट की NCP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
कहते हैं सियासत में ना कोई किसी का स्थायी दोस्त होता है और ना शत्रु स्थायी सिर्फ स्वार्थ होता है। जिसके चलते NCP और शिवसेना दो धड़ों में बंट गई।अब पवार और ठाकरे परिवार रिश्ते नातों को परे रखकर अपनों के खिलाफ चुनावी लड़ रहा हैं। ऐसा में किसी की जीत तो किसी की हार तय है। चुनाव के नतीजे ये साफ कर देंगे की पवार और ठाकरे परिवार का रुतबा महाराष्ट्र की सियासत में कायम रहता है या उसका सूरज अब अस्त हो चुका है।