अमरावती : Maharashtra Election 2024 : बीजेपी नेता नवनीत राणा की अमरावती में हुई चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ। आपत्तिजनक नारे लगाए गए और कुर्सियां फेंकी गई नवनीत राणा और उनके समर्थकों के बाद बदसलूकी भी हुई। इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसने महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई कर दिया।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : बस्तर का विकास.. बैठक पर ऐतराज, चित्रकोट में तैयारी.. सियासत भारी
Maharashtra Election 2024 : जी हां अपने बिलकुल ठीक सुना। हैं महाराष्ट्र बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा, जिनकी अमरावती जिले के खल्लार गांव में शनिवार की रात हुई सभा में जमकर हंगामा हुआ। नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर हमला किया गया। कुर्सियां फेंकी गई। नारे लगाए गए और अपशब्द भी बोले गए।नवनीत राणा के मुताबिक हंगामा करने वालों का निशाना मैं थी।
पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के मुताबिक भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद झड़प हुई और कुर्सियां फेंकी गईं। नवनीत राणा पर हमले की इस घटना को लेकर सियासत भी गरमा गई। महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक स्वर में जहां हमले की निंदा की तो दूसरी तरफ एक दूसरे पर निशाना भी साधा।
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ये ऐसी पहली घटना है जब किसी नेता की सभा में इतना जोरदार हंगामा हुआ हो। नवनीत राणा अमरावती की दर्यापुर विधानसभा सीट के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंची थी। हंगामे के बीच पुलिस ने नवनीत राणा को बाहर निकाला। नवनीत इसके बाद थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई। इस घटना ने पुलिस के इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए। इसके दोषियों की पहचान और कार्रवाई जरूरी है, ताकि आगे से ऐसा घटना दोबारा नहीं घटे।