रायपुर : Raipur South By Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा में मतदान के कुछ घंटे पहले तक प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं में एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी है। अंकल, गुंडा और सोने के सिक्के जैसे शब्द बाणों से वार-पलटवार के बीच जनता के असल मुद्दे गुम हैं। दूसरी तरफ बीजेपी ने जीत के मार्जिन को लेकर दावे करना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर चुनावी रण में घमासान चरम पर है। प्रचार थम गया लेकिन जुबानी हमलों के पैंतरों की पॉलिटिक्स उफान पर है। सवाल ये है कि इसका जनता पर कितना असर पड़ेगा? वोटिंग पर क्या प्रभाव होगा?
Raipur South By Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए उप-चुनाव में बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले नेताओं के बयानों से सियासी तापमान बढ़ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को अंकल कहते हुए एक वीडियो जारी कटाक्ष किया, उनपर कांग्रेस कैंडिडेट के चरित्र हनन का आरोप लगाया। जवाब में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेसियों को गुंडागर्दी करने वाला बताया।
ये सिलसिला यहीं पर नहीं थमता, प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी पर चुनाव जीतने के लिए सोने का सिक्का, साड़ी, नोट बांटने के आरोप लगाए तो जवाब में सुनील सोनी ने कांग्रेस पर चुनाव को मजाक बनाने की बात कहकर पलटवार किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बैज के बयान के जवाब में कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh : ‘बैलेट’ को बंदूक वाली धमकी, किसकी साजिश.. पीछे कौन?
Raipur South By Election 2024: एक तरफ रायपुर दक्षिण में कुल 266 बूथों पर मतदान कराने पूरी तैयारी के साथ मतदान दलों की रवानगी दिखी तो दूसरी तरफ कांग्रेस-भाजपा के बीच वोटिंग से पहले तक एक-दूसरे पर आरोप लगाने की होड़ दिखाई दी। बड़ा सवाल ये कि नेताओं के पास क्षेत्र की जनता के असल मुद्दों पर सवालों की कमी है जो ऐसे आरोपों पर बहस गर्माई हुई है?