#SarkarOnIBC24 : हिंदू वाला बयान, जारी है घमासान, आमने-सामने BJP और Congress

#SarkarOnIBC24 : राहुल गांधी के लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नही ले रहे। कोई राहुल गांधी के बयान के सपोर्ट में

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 11:15 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 11:15 PM IST

भोपाल : #SarkarOnIBC24 : राहुल गांधी के लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नही ले रहे। कोई राहुल गांधी के बयान के सपोर्ट में है तो कोई इसके खिलाफ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद उन चंद लोगों में शामिल हैं जिन्होंने राहुल गांधी के बयान में कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा है। बल्कि उसे सच ठहरा रहा है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान के इस पर सियासत गरमा गई। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के भी इस पर बयान सामने आए हैं।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मैं भी मानता हूं कि, राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा। जो उन्होंने कहा सत्य ही कहा है, जो हिंसा करता है, वो हिंदू नही हो सकता है। हमारे देश भारत की सोच ही, सत्यमेव जयते की है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : RSS का फिर दावा- ‘आबादी में असंतुलन’, दावे पर सियासी संग्राम, ‘जाति जनगणना’ की मांग 

#SarkarOnIBC24 :  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के राहुल गांधी का समर्थन करने पर वीडी शर्मा ने कहा कि शंकराचार्य जी का सम्मान है। लेकिन राहुल जी ने संसद में मंदबुद्धि भरा व्यवहार किया है। शंकराचार्य जी उनकी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दे।

राहुल गांधी पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं भी मानता हूं कि, राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा। जो उन्होंने कहा सत्य ही कहा है, जो हिंसा करता है, वो हिंदू नही हो सकता है। हमारे देश भारत की सोच ही, सत्यमेव जयते की है।

#SarkarOnIBC24 :  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के राहुल गांधी का समर्थन करने पर वीडी शर्मा ने कहा कि शंकराचार्य जी का सम्मान है। लेकिन राहुल जी ने संसद में मंदबुद्धि भरा व्यवहार किया है। शंकराचार्य जी उनकी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp