#SarakarOnIBC24 : 11 साल बाद खुलेगा झीरम का राज! झीरम की रिपोर्ट होगी सार्वजनिक?
Jhiram Ghati Case : छत्तीसगढ़ के कुख्यात झीराम कांड की रिपोर्ट को साय सरकार सार्वजनिक कर सकती है। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इसके संकेत
Edited By
:
karan nepali
Modified Date:
September 2, 2024 / 11:17 PM IST
,
Published Date:
September 2, 2024 11:17 pm IST
Jhiram Ghati Case
रायपुर : Jhiram Ghati Case: छत्तीसगढ़ के कुख्यात झीराम कांड की रिपोर्ट को साय सरकार सार्वजनिक कर सकती है। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इसके संकेत दिए हैं। रमन सिंह के मुताबिक विधानसभा में जिस दिन रिपोर्ट प्रस्तुत होगी। लोगों के लिए सार्वजनिक कर दिया जाएगा। वहीं रिपोर्ट के जारी होने से पहले ही इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए कहा – रिपोर्ट में सच्चाई होगी या सच्चाई को तोड़ मरोड़ कर पेश किया होगा।
यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: सत्ता, सियासत..’शक्ति’..महिलाओं की दोतरफा ‘भक्ति’! क्या प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के महिला केंद्रित राजनीति हो रही है?