#SarkarOnIBC24 : उपचुनाव की ‘अग्नि परीक्षा’, योगी Vs अखिलेश.. किसमें कितना दम?

UP By-Election 2024: चुनाव आयोग के हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इलेक्शन के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव को लेकर सियासी दलों

  •  
  • Publish Date - August 17, 2024 / 11:12 PM IST,
    Updated On - August 17, 2024 / 11:12 PM IST

लखनऊ : UP By-Election 2024: चुनाव आयोग के हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इलेक्शन के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम हुई सीटों के गैप को भरने के लिए जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान अपने हाथों में ले ली है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव PDA की जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन इधर इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस की अलग तैयारियों ने यूपी के 2 लड़कों के जुदा होने के सवाल भी खड़े कर दिए हैं। तो क्या यूपी उपचुनाव में ही इंडी गठबंधन टूट जाएगा?

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘मदरसों में पढ़ेंगे सिर्फ मुस्लिम’, मोहन सरकार का फरमान, सियासी घमासान! 

UP By-Election 2024: शुक्रवार को चुनाव आयोग ने भले यूपी की 10 सीटो पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोई ऐलान नहीं किया हो, लेकिन यूपी में सियासी पार्टियां उपचुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं। खासतौर पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी एक बार फिर PDA के दम पर जीत का हुंकार भर रही है।

एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उपचुनाव की नैया PDA के सहारे पार लगाने का सपना देख रहे। तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के नतीजों को भूलकर बीजेपी मैदान में उतरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर और कटेहरी की कमान खुद अपने हाथों में ली है।

यह भी पढ़ें : Aap Ki Baat: दरिंदगी की वो दास्तान, गुस्से में हिंदुस्तान… आखिर कब बाहर आएगा कोलकाता कांड का पूरा सच? 

UP By-Election 2024: सपा और बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी चुनावी मोड में है। कांग्रेस ने भी दस सीटों में अपने पर्यवेक्षक बना दिए हैं और लंबे समय से बैकफुट पर रहने वाली बसपा भी ताबड़तोड़ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। कुल मिलाकर उपचुनाव में दांव पर लगी तो 10 सीटे हैं। लेकिन बीजेपी खासतौर पर सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं PDA के रथ पर सवार होकर अखिलेश ने लोकसभा की रेस में अव्वल आए..लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस की अलग राह उनकी मुश्किलें जरूर बढ़ाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp