fight over alcohol has come to the fore on 'manliness'

#SarkarOnIBC24 : शराब की लड़ाई, ‘मर्दानगी’ पर आई, ‘मनपसंद शराब एप’ पर हमलावर हुई Congress

CG Politics News : साय सरकार ने शराब प्रेमियों की सुविधा के लिए ''मनपसंद शराब एप'' लॉन्च क्या किया। मानों किसी बोतल में बंद जिन्न को बाहर

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 11:10 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 11:10 pm IST

रायपुर : CG Politics News : साय सरकार ने शराब प्रेमियों की सुविधा के लिए ”मनपसंद शराब एप” लॉन्च क्या किया। मानों किसी बोतल में बंद जिन्न को बाहर निकाल दिया। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में इसे लेकर जुबानी तल्खी इस कदर बढ़ी कि बात शराब पीने पिलाने से शुरू हुई और एक दूसरे की मर्दानगी तक जा पहुंची। कांग्रेस और बीजेपी नेता खुलेआम एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। जब कांग्रेस ने शराब के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा तो बीजेपी ने भी भूपेश सरकार का पुराना कच्चा चिट्ठा खोल दिया।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: ‘जनजातीय’ वाली पॉलिटिक्स..एजेंडा सबके फिक्स! क्या मध्यप्रदेश में आदिवासी के मुद्दे पर नया मोर्चा खुल गया है ? 

CG Politics News : छत्तीसगढ़ में धान, किसान और मकान के बाद अगर कोई मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है तो वो है शराब सरकार इससे जुड़ा कोई भी फैसला ले। सियासत के केंद्र में आ ही जाता है। साय सरकार ने जब से ”मनपसंद शराब एप” लॉन्च किया कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में वार पलटवार का एक और मोर्चा खुल गया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसकी शुरूआत करते हुए X पोस्ट कर तंज कसा प्रदेश मे स्कूल बंद और स्कॉच शुरू करने की योजना अद्भुत है। शराब की जानकारी के लिये “डबल इंजन” ऐप बना रहा है अब तो “डबल इंजन” भोजनालय में शराब परोस रहा है डबल इंजन” स्कूलों पर ताला जड़ रहा है।

प्रदेश की सियासत शराब का सुरूर पकड़ ही रहा था कि इसी बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का बयान सामने आ गया। जिसे भूपेश बघेल ने फिर हथियार बनाया। दरअसल अजय चंद्रकार ने मनपसंद एप का फायदा बताते हुए कहा कि, ‘नकली माल से लोग बचेंगे और असली माल पिएंगे’।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: ‘मोदी आदिवासियों के भगवान’ बयान पर नया घमासान, क्या आदिवासी समाज भी पीएम मोदी को भगवान की तरह देखता है? 

CG Politics News : भूपेश बघेल ने X पर अजय चंद्रकार का ये वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा कि बीजेपी का नया नारा है हमने बनाया है हम ही पिलाएंगे। भूपेश के इस तंज पर बीजेपी कहां चुप बैठने वाली थी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने भूपेश बघेल को उनके राज की आबकारी नीति पर घेरा।

मनपंसद ऐप और शराब नीति पर शुरू हुई तल्खी यहीं नहीं थमी..वार-पलटवार का सिलसिला शराब से आगे मर्दानगी पर आ गई। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल की मर्दानगी पर सवाल उठाए, तो दीपक बैज ने भी तीखा जवाब दिया।

शराब एक समाजिक बुराई है तो मौजूदा दौर में लगभग हर राज्य सरकार की जरुरत भी शराब के साथ ये अनोखा रिश्ता देश की लगभग हर राज्य सरकार का है। कभी शराबबंदी पर राजनीति होती है तो कभी इससे होने वाली कम या ज्यादा आमदमी पर सियासत हावी रहती है। साय सरकार ने शराब प्रेमियों की सुविधा के लिए मनपसंद ऐप लॉन्च किया है ताकि शराब सही दाम पर बिके और बिक्री बढ़े और लोग नकली शराब से भी बचे लेकिन किसी को उम्मीद नहीं होगी की इस पर नेताओं में बयानबाजी की स्तर इतना ज्यादा गिर जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers