blame for the defeat is again on EVM

#SarkarOnIBC24 : फिर फूटा हार का ठीकरा, EVM बेचारा, EVM को हटाने Congress चलाएगी देशव्यापी अभियान

EVM Politics In CG : भारत की सियासत में कई मुद्दे ऐसे हैं जो हमेशा केंद्र में बने रहते हैं, चुनाव में EVM का इस्तेमाल भी ऐसा ही मुद्दा है।

Edited By :   Modified Date:  November 27, 2024 / 11:57 PM IST, Published Date : November 27, 2024/11:57 pm IST

रायपुर : EVM Politics In CG : भारत की सियासत में कई मुद्दे ऐसे हैं जो हमेशा केंद्र में बने रहते हैं, चुनाव में EVM का इस्तेमाल भी ऐसा ही मुद्दा है। दाग लगाया है, कांग्रेस तो अब EVM के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर यात्रा निकालने जा रही है। इधर बीजेपी नेताओं ने भी उन्हें आईना दिखाने में देर नहीं लगाई।

ये बयान भले नये हों लेकिन मुद्दा वही पुराना है। हर चुनावी नतीजों के साथ अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की परंपरा महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के बाद भी जारी रही। इस बार बात केवल बयानबाजी तक सीमित ना होकर ईवीएम के खिलाफ देशव्यापी माहौल बनाने के लिए पदयात्रा निकालने तक आ पहुंची है। महाराष्ट्र चुनाव में अपनी पार्टी की दुर्गति के लिए ईवीएम की आड़ लेने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मानिंद बैलेट पेपर यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : फिर महायुति सरकार, ‘फॉर्मूला’ तैयार, महाराष्ट्र में होगा BJP का CM 

EVM Politics In CG : ईवीएम के खिलाफ पार्टी मुखिया ने हुंकार भरी तो प्रादेशिक नेताओं ने भी उनके सुर में सुर मिला दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके तमाम मंत्रियों ने भी ईवीएम को कटघरे में खड़ा करने से परहेज नहीं किया। कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोला तो भाजपा नेताओं ने भी उन्हें आईना दिखाने में देर नहीं लगाई।

ईवीएम की प्रामाणिकता को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठा। पहले भी कई बार ईवीएम पर उठने वाली आशंकाओं को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।मंगलवार को एक बार सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में बैलेट पेपर के जरिए मतदान की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया.. जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा..जब आप चुनाव जीतते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कोई छेड़छाड़ नहीं होती है.. जब आप चुनाव हारते हैं तो ईवीएम के साथ छेड़छाड़ होती है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : निकाय चुनाव पर छिड़ी जंग, BJP या Congress किसमें कितना दम? 

EVM Politics In CG : जाहिर तौर पर सुप्रीम कोर्ट की ये टिप्पणी उन राजनीतिक दलों के लिए किसी तंज से कम नहीं है जो मतदाताओं की ओर से उनके खिलाफ सुनाए गए फैसले को कबूल करने की बजाए ईवीएम की आड़ लेकर जनादेश को झुठलाने की कोशिश करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp