भोपाल : MP By-Election 2024: एमपी की 2 सीटों पर उपचुनाव नजदीक है। सियासी दलों के दौरे और प्रचार की रफ्तार तेज होती जा रही है। सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन इन जीत के दावों का आधार क्या है? क्या बीजेपी के सियासी चक्रव्यूह को भेदने का माद्दा कांग्रेस के पास इस उपचुनाव में है? क्या इन दोनों सीट पर कांग्रेस किसी को सरप्राइज देने की पोजिशन में है? इन तमाम सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे।
MP By-Election 2024: एमपी में 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव केवल उपचुनाव भर नहीं है। बल्कि ये बीजेपी के कुछ नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिनके इस्तीफे के बाद बुधनी की सीट खाली हुई। तो इधर विजयपुर जहां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर आए रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद वहां उपचुनाव की नौबत आई। बुधनी से बीजेपी ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उतारा है तो विजयपुर की सीट पर कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत अब बीजेपी के प्रत्याशी हैं और अब इन दोनों सीट पर बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। आज सीएम मोहन यादव ने बुधनी में प्रचार किया तो प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजयपुर में ताकत झोंकी। इधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी और विजयपुर दोनों सीट पर प्रचार किया..और बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया।
MP By-Election 2024: इधर कांग्रेस का खास जोर विजयपुर सीट पर है। आदिवासी वोटर्स की संख्या निर्णायक होने के चलते कांग्रेस को विजयपुर सीट से उम्मीद कुछ ज्यादा है और वो बीजेपी को झटका देने का दावा कर रही है।
कांग्रेस अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजे को भूलाकर इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बेहतर नतीजे लाने का दावा कर रही है, तो इधर बीजेपी हर चुनाव की तरह इस बार भी अपना सर्वस्व समर्पित कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि पटवारी की पलटन विजयपुर और बुधनी में बीजेपी को चौंका पाएगी या फिर वही कहानी वही होगी।
Follow us on your favorite platform: