भोपाल : MP Ladli Behna Yojana Installment: अब बात मध्यप्रदेश के शगुन पर छिड़े सियासी संग्राम की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की लाडली बहनों के लिए भाई बनकर शगुन दिया, तो विपक्ष ने हंगामा किया। साथ ही सवाल उठाया कि मोहन सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत आधी राशि क्यों दे रही। बीजेपी सरकार शिवराज सिंह के वादे के मुताबिक बहनो को 3000 हजार क्यों नहीं दे रही। कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने क्या जवाब दिया।
MP Ladli Behna Yojana Installment: राखी से ठीक 9 दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को त्योहार का शगुन दिया। इसमें लाडली बहना योजना के तहत 1250 और 250 रुपए रक्षाबंधन के लिए शामिल है। श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने सिंगल क्लिक के जरिए बहनों को राखी का गिफ्ट दिया और विपक्ष पर कटाक्ष भी किया।
रक्षाबंधन से पहले एमपी की आधी आबादी को सौगात दी, तो कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि लाडली बहना योजना में 1500 रुपए कम क्यों दिए जा रहे हैं। शिवराज जी ने तो 3000 रुपए देने की घोषणा की थी। जिसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।
MP Ladli Behna Yojana Installment: इस आरोप-प्रत्यारोप के पीछे की वजह एमपी में होने वाला उपचुनाव है। दरअसल एमपी में कोई भी चुनाव हो, महिला वोटर्स जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाती हैं। ऐसे में उपुचनाव से पहले राखी पर शगुन देकर मोहन सरकार आधी आबादी को साधने का प्रयास किया है। हालांकि ये कहते हुए सत्तापक्ष को घेर रहा है कि वो लाडली बहना योजना के तहत 1500 रुपए ही क्यों दे रही है।